Last Updated:April 15, 2025, 05:16 ISTTips And Trick: गर्मी में स्टील और एल्युमिनियम की बजाय तांबा या पीतल के बर्तन में पानी का सेवन करें. इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. हालांकि, मॉर्डन जमाने में पीतल के बर्तनों का …और पढ़ेंX
गिलासहाइलाइट्सगर्मी में तांबा या पीतल के बर्तन में पानी पिएं.तांबा और पीतल के बर्तन से इम्युनिटी मजबूत होती है.रात्रि में पानी रखकर सुबह पीने से कमजोरी नहीं होगी.मिर्जापुर: गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा बीमार लोग इम्युनिटी कमजोर होने और पेट की समस्या की वजह से होते हैं. कई बार इलाज के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ता है. गर्मी में स्टील और एल्युमिनियम की बजाय तांबा या पीतल के बर्तन में पानी का सेवन करें. इससे इम्युनिटी भी मजबूत होती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. रात्रि में पानी रखकर सुबह पीने से शरीर को अत्यधिक लाभ मिलता है. पानी ठंडा करने में भी यह ट्रिक कारगर है.
अनिल कुमार अग्रवाल ने लोकल 18 से बताया कि पहले लोग गर्मी के साथ हर मौसम में पीतल और तांबा का बर्तन पानी पीने के लिए प्रयोग करते थे. अब स्टील और एल्मुनियम का बर्तन का इस्तेमाल हो रहा है. स्टील और एल्युमिनियम के बर्तन में पानी पीने से स्वास्थ्य पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है. यह बीमारियों को आमंत्रण देता है. वहीं, पीतल के बर्तन में पानी पीने से एंटीऑक्सीडेंट गुण पानी के माध्यम से शरीर के अंदर चले जाते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है.
रात्रि में पानी रखकर सुबह करें सेवन
अनिल अग्रवाल ने बताया कि अगर आप रात्रि में पीतल के बर्तन में पानी रख दे रहे हैं और सुबह पानी का सेवन कर रहे हैं. इससे आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी. पूरे दिन शरीर में फुर्ती बनी रहेगी. वहीं, इम्युनिटी सिस्टम भी बेहतर होता है. पहले के लोग इसका प्रयोग करते थे. हालांकि, मॉर्डन जमाने में पीतल के बर्तनों का उपयोग बेहद कम हो गया है. पानी पीने के साथ ही खाना पकाने के लिए भी स्टील और एल्मुनियम के बर्तनों का प्रयोग हो रहा है.
खाना पकाने में भी करें इस्तेमाल
बताया जाता है कि पहले पीतल, तांबा या लोहे की कड़ाही में ही सब्जी बनाया जाता था. जो खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते थे. वहीं, स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद रहता था. अब बदलते दौर में आराम के लिए स्टील और एल्युमिनियम के बर्तनों का प्रयोग हो रहा है. यह गंभीर बीमारियों को आमंत्रण देता है. आम लोग स्टील और पीतल के बर्तन की बजाय तांबा और पीतल के बर्तनों का प्रयोग करें. यह पाचन शक्ति मजबूत करने के साथ ही शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 15, 2025, 05:16 ISThomelifestyleगर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस बर्तन में पिएं पानी, कभी नहीं आएगी कमजोरी