PSL: भारत में आईपीएल 2025 का खुमार छाया हुआ है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का माहौल सेट हो चुका है. शुरुआत होते ही पीएसएल में बड़े कांड की खबर आ रही है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के आफ स्पिनर पाकिस्तान के उस्मान तारिक पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा एक्शन ले सकता है. तारिक के गेंदबाजी एक्शन की पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान शिकायत की गई है.
अंपायर्स ने की शिकायत
क्वेटा ग्लेडिएटर्स को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 79 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तारिक के बॉलिंग एक्शन की शिकायत पीसीबी से की गई. तारिक की शिकायत मैदानी अंपायरों अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने की है. उन्होंने मुकाबले में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था.
अभी नहीं लगा बैन
तारिक को पीसीबी के द्वारा चेतावनी मिल गई है. हालांकि, फिलहाल उनपर बैन नहीं लगा है. लेकिन पीसीबी के बयान में साफ कहा गया कि यदि ऐसा एक बार फिर होता है तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा. जिसके बाद उन्हें अपने एक्शन के लिए आईसीसी मंजूरी लेनी पड़ेगी और तभी वह दोबारा गेंदबाजी कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें… LSG vs CSK IPL 2025 Live Score: जीत का चौका लगाने उतरेंगे लखनऊ के नवाब, CSK के लिए करो या मरो की स्थिति, कुछ देर में टॉस
पीसीबी का आया रिएक्शन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘नियमों के अनुसार उस्मान पीएसएल के बाकी मैचों में गेंदबाजी कर सकता है लेकिन दोबारा शिकायत होने पर उसे गेंदबाजी से निलंबित किया जा सकता है. इसके बाद उसे आईसीसी से मान्यता प्राप्त लैब से मंजूरी लेनी होगी जिसके बाद ही वह गेंदबाजी कर पायेगा.’