मैच के 24 घंटे पहले श्रेयस अय्यर की टीम को झटका, आईपीएल से बाहर घातक गेंदबाज| Hindi News

admin

मैच के 24 घंटे पहले श्रेयस अय्यर की टीम को झटका, आईपीएल से बाहर घातक गेंदबाज| Hindi News



IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना छठा मुकाबला खेलने केकेआर के खिलाफ 15 मार्च को खेलने उतरेगी. इस मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है. अहम तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. पिछले मैच में पंजाब किंग्स को फर्ग्युसन की कमी खली और 245 रन बनाकर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 
कोच ने दिया अपडेट
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे.  उनके बायें पैर में चोट लगी है. कोच ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंजरी पर अपडेट दिया है. 
फील्डिंग से निराश होप्स
होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा, ‘फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिये बाहर हैं. टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है. उसे काफी चोट लगी है. पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था. हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे, हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा. हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं अगर वे कैच ले लिये होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता. हम इस पर मेहनत कर रहे हैं.’
ये भी पढे़ं… LSG vs CSK: धोनी ने IPL में कर दिया बड़ा अजूबा, आयुष बदोनी को आउट करते ही बने ‘किंग’, आंकड़ों पर नहीं होगा विश्वास
SRH ने चेज किया था टारगेट
हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में कमबैक कर चुकी है. पंजाब किंग्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस टीम के सामने 246 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया था. लेकिन अभिषेक शर्मा ने 141 रन की धांसू पारी खेलकर इस लक्ष्य को भी छोटा कर दिया. हैदराबाद ने दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड बनाया था. 



Source link