DC vs MI: आईपीएल 2025 का खुमार पूरे भारत में छाया हुआ है. हर मैच में स्टेडियम में फैंस की होड़ देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में देखने को मिला. लेकिन इस बीच फैंस टियर में एक कांड भी देखने को मिला. जिसमें लात-घूसे भी चले. लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें कुछ लोग बीच बचाव करते भी दिखे.
झड़प से गर्माया माहौल
फैंस के बीच ये झड़प मैच के बाद देखने को मिली. पहले प्रशंसकों के बीच नोंकझोक हुई और फिर लात-घूसे भी चल गए. लड़ाई देख फैंस में अफरा-तफरी मच गई. एक महिला प्रशंसक भी हिंसक लड़ाई का हिस्सा रही. इस लड़ाई ने सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी. हिंसक लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर इसे थाम दिया.
दिल्ली के जबड़े से छिनी जीत
दिल्ली और मुंबई के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. मुंबई की टीम ने दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली. अंत में दिल्ली को महज 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी के 5 ओवरों में मैच की काया पलटी और तीन लगातार रन आउट देखने को मिले.
(@mufaddal_vohra) April 14, 2025
ये भी पढ़ें.. पाकिस्तानी गेंदबाज बॉलिंग एक्शन में कर रहा ‘खेला’, PCB के पास पहुंची शिकायत, लग सकता है बैन
करुण नायर की मेहनत बेकार
दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने महज 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली. लेकिन दिल्ली के थिंक टैंक ने मैच की काया पलट दी. नायर को जीत का क्रेडिट नहीं मिल सका. दिल्ली को आईपीएल 2025 में पहली हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते ये टीम पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई.