निकोलस पूरन का छक्का बना ‘आफत’, गेंद लगते ही लहूलुहान हुआ दर्शक, मैच में अचानक मच गया हड़कंप| Hindi News

admin

निकोलस पूरन का छक्का बना 'आफत', गेंद लगते ही लहूलुहान हुआ दर्शक, मैच में अचानक मच गया हड़कंप| Hindi News



लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का एक छक्का इकाना स्टेडियम में मैच देख रहे एक दर्शक के लिए ‘आफत’ बन गया. निकोलस पूरन का वह ‘छक्का’ इतना जोरदार था कि गेंद लगते ही दर्शक लहूलुहान हो गया. गेंद इस दर्शक के सिर पर जा लगी जिसके बाद खून बहने लगा.
निकोलस पूरन का छक्का बना ‘आफत’
निकोलस पूरन के छक्के से घायल हुए इस दर्शक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उस दर्शक के सिर पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक इस दर्शक को सिर में कई टांके भी आए हैं. हैरानी की बात ये रही कि दर्शक घायल होने के बाद भी नहीं माना और मैच देखने के लिए वापस लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच गया. निकोलस पूरन ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 7 छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का इस दर्शक के सिर में जा लगा.
 (@mufaddal_vohra) April 13, 2025

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 34 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए थे. निकोलस पूरन ने 179.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 7 छक्के उड़ाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 186 रन बनाते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया.
निकोलस पूरन मैच के बाद क्या बोले
निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा, ‘आज विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत खूबसूरत था. इस पर ज्यादा बात नहीं हुई. एक टीम के रूप में, हम जानते थे कि हमारे पास बल्लेबाजी में गहराई है और हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अच्छी बात यह रही कि साझेदारी हुई और एडेन (मार्करम) ने खेलना जारी रखा. दुर्भाग्य से, मिचेल (मार्श) आज नहीं खेले और ऋषभ ओपनिंग करने आए. मैं कभी-कभी खुद को आश्चर्यचकित करता हूं, गेंद को बल्ले के बीच में लाता हूं और अपने बल्ले की स्विंग को एडजस्ट करता हूं.’



Source link