big blow for gujarat titans star glenn phillips ruled out of IPL 2025 with groin injury | ऋतुराज के बाद अब ये मैच विनर भी IPL 2025 से बाहर, अचानक इस टीम के लिए आई दिल तोड़ने वाली खबर

admin

big blow for gujarat titans star glenn phillips ruled out of IPL 2025 with groin injury | ऋतुराज के बाद अब ये मैच विनर भी IPL 2025 से बाहर, अचानक इस टीम के लिए आई दिल तोड़ने वाली खबर



Glenn Phillips Ruled Out of IPL 2025: हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद एमएस धोनी बचे सीजन के लिए टीम की कमान संभाल रहे हैं. अब एक और टीम के लिए बुरी खबर आई. एक मैच विनर प्लेयर ग्रोइन इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दरअसल, यह बुरी खबर गुजरात टाइटंस के लिए है, जिसने प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज हासिल किया हुआ है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने 5 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक अर्जित किए हुए हैं और सबसे बेहतर रनरेट के साथ टॉप पर है.
ये मैच विनर हुआ बाहर
गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. यह खबर गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के जाने के कुछ समय बाद आई है, जो सिर्फ दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौट गए. गुजरात ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर फिलिप्स को खरीदा था.
SRH के खिलाफ हुए थे चोटिल
फिलिप्स का बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है. 28 साल के इस स्टार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान एक सब्स्टीट्यूट के तौर फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. वह इतने दर्द में थे कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा. बता दें कि गुजरात के इस लिए मैच विनर ने सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. हालांकि, आने वाले मैचों में वह टीम के लिए अहम साबित हो सकते थे. गुजरात ने एक बयान जारी कर फिलिप्स की चोट की पुष्टि की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बयान में कहा गया, ‘गुजरात टाइटन्स ग्लेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है.’
शानदार फील्डर और बल्लेबाज हैं फिलिप्स
फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान अपनी शानदार फील्डिंग से सुर्खियां बटोरी थीं. वह कई ऐसे कैच लपक चुके हैं, जिसे देख आंखों पर यकीन ही नहीं होता. इसके अलावा वह विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. उनकी दमदार बल्लेबाजी ने इस साल के आईपीएल में उनके प्रदर्शन को लेकर भी फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी. हालांकि, उन्हें शुरुआती मुकाबलों में गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया.
कौन होगा रिप्लेसमेंट?
अभी तक इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि गुजरात फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे शामिल करेगी. आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टीम पहले से ही तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की सेवाओं के बिना है, जो एक जरूरी व्यक्तिगत मामले में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. टीम के मौजूदा विदेशी खेलने के विकल्पों में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी और अफगानिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर राशिद खान और करीम जनत शामिल हैं.
जीत के रथ पर सवार गुजरात
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के अपने पहले पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. उनका अगला मैच 12 अप्रैल को दोपहर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है. इसके बाद वे 19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.



Source link