Last Updated:April 11, 2025, 21:45 ISTsakhi hanuman mandir jhansi: वैसे तो भगवान हनुमान के देश में तमाम मंदिर हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां भगवान हनुमान अलग रूपों में हैं.X
सखी के हनुमान मंदिर झांसी झांसी: भारत अपने अद्भुत और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. सभी तीर्थ स्थलों का अपना महत्व और मान्यताएं हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी में भी एक ऐसा ही सिद्ध मंदिर है. इस मंदिर को सखी के हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है. सखी के हनुमान मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है. झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित इस मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. हनुमान जयंती जैसे अवसरों पर यहां आने वालों की संख्या और बढ़ जाती है.
स्त्री रूप में विराजमान हैं बजरंग बलीइस मंदिर में पवन पुत्र हनुमान एक विचित्र रूप में विराजमान हैं. यहां बजरंग बली स्त्री रूप में विराजमान हैं. मंदिर के महंत ने बताया कि बजरंग बली के स्त्री रूप का वर्णन आनंद रामायण की एक चौपाई “चारुशिला नामक सखी सदा रहत सिय संग, इत दासी उत दास हैं, त्रिया तन्य बजरंग” में मिलता है. इस चौपाई में बताया गया है कि माता सीता की सेवा करने के लिए बजरंग बली ने स्त्री रूप लिया था. बजरंग बली के इसी अवतार की पूजा इस मंदिर में होती है.
500 साल पुराना मंदिरमंदिर के इतिहास की बात करें तो कहा जाता है कि करीब 500 साल पहले ओरछा में एक सखी बाबा नाम के संत थे. मान्यताओं के अनुसार बाबा के सपने में एक स्थान पर हनुमानजी की सखी वेश में प्रतिमा दिखाई दी. इसके साथ ही उन्हें यह भी आदेश हुआ की इस प्रतिमा को ओरछा के पास ही स्थापित किया जाए. इसके बाद उस संत ने इस प्रतिमा को झांसी के पास ही स्थापित कर दिया.
हनुमान जयंती पर होता है विशेष आयोजनहनुमान जयंती के अवसर पर इस मन्दिर में दो दिन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं. इस दिन बजरंगबली का विशेष श्रृंगार और अनुष्ठान किया जाता है. 24 घंटे भजन और भंडारा चलता रहता है.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 21:45 ISThomeuttar-pradeshबुंदेलखंड का अनोखा मंदिर, यहां स्त्री रुप में होती है बजरंग बली की पूजा