Last Updated:April 11, 2025, 13:32 ISTLucknow Street Food: बिल्लू तंदूरिया लखनऊ की मशहूर नॉनवेज दुकान है, जो गोमतीनगर के विपुल खंड में स्थित है. यहां का नॉनवेज स्वादिष्ट और सस्ता है. ये दुकान मंगलवार को बंद रहती है.X
Billu Tandooriaहाइलाइट्सबिल्लू तंदूरिया लखनऊ की मशहूर नॉनवेज दुकान है.दुकान गोमतीनगर के विपुल खंड में स्थित है.बिल्लू तंदूरिया मंगलवार को बंद रहती है.Lucknow Street Food: बिल्लू तंदूरिया लखनऊ की बहुत मशहूर नॉनवेज की दुकान है. यह दुकान गोमतीनगर के विपुल खंड में स्थित है. यहां आपको लखनऊ का सबसे स्वादिष्ट नॉनवेज मिल जाएगा. यहां के नॉनवेज का स्वाद ऐसा है कि जो भी एक बार यहां खाता है, इसका दीवाना हो जाता है. बिल्लू के फैन पूरे लखनऊ में हैं और इसके स्वाद का जादू सबके सिर चढ़कर बोलता है. यहां पर आपको नॉनवेज के सभी आइटम्स खाने को मिल जाएंगे.
नॉनवेज खाने वालों का लगता है मेला बिल्लू तंदूरिया का स्वाद ऐसा है कि लोग इसके दीवाने हो जाते हैं. लखनऊ के हर कोने में इसके फैन मिल जाएंगे. यहां नॉनवेज का स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है, इसलिए यहां हमेशा भीड़ रहती है. शाम होते ही लोग बड़ी गाड़ियों में आते हैं और अपना मनपसंद आइटम ऑर्डर करते हैं. खास बात यह है कि लोग ऑर्डर देकर अपनी गाड़ियां दुकान के सामने लगाकर इंतजार करते हैं. बिल्लू तंदूरिया के वर्कर ऑर्डर तैयार होते ही सीधे गाड़ियों में आइटम डिलीवर कर देते हैं.
मंगलवार को बंद होती है यह दुकानअगर आप बिल्लू तंदूरिया के खाने के शौकीन हैं, तो आप यहां किसी भी दिन, सिवाय मंगलवार के, आ सकते हैं. यह दुकान मंगलवार को बंद रहती है. यहां का नॉनवेज हमेशा ताजा होता है और लखनऊ की बाकी दुकानों की तुलना में सस्ता भी है. इसी वजह से नॉनवेज पसंद करने वालों की यहां भीड़ लगी रहती है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 13:27 ISThomelifestyleLucknow Street Food: नॉनवेज प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है लखनऊ में ये दुकान