Last Updated:April 10, 2025, 20:07 ISTPilibhit News : पीलीभीत में तेज आंधी और ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लग गई, जिससे 20 एकड़ फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी ने किसानों से खेत में धूम्रपा…और पढ़ेंX
Pilibhit, pilibhit newsहाइलाइट्सपीलीभीत में आंधी और आग से 20 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद.ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप लिया.किसानों को धूम्रपान से बचने की सलाह दी गई.पीलीभीत. बुधवार शाम हुई बरसात से पहले तेज आंधी भी आई थी. एक तरफ जहां किसानों की फसल को बारिश से नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर शाम को आई आंधी पीलीभीत के एक गांव में आफत का सबब बन गई. आंधी के चलते खेत में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया.
दरअसल, इस फायर सीजन कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में आग की घटनाओं ने कई किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. बुधवार शाम पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया मझारा में तेज आंधी के बाद ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लग गई. तेज आंधी के बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग से तबाह हुई 20 एकड़ गेहूं की फसलकुछ ही देर में खेतों में गेहूं जलने के बाद नरई और भूसा भी सुलग गया, आग की लपटों से गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. घटना से गांव के किसान भगवानदीन, राम प्रसाद, मंजीत सिंह, सूरज लाल, बाबूराम का लगभग 15 से 20 एकड़ खेत में खड़ी पक्की गेहूं की फसल जल कर रहा हो गई. वहीं हरजिंदर सिंह का लगभग 70 ट्राली भूसा भी सुलग गया. इसके अलावा दर्जनों किसानों की खेतों में खड़ी नरई भी जलकर राख हो गई.
छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा हादसाग़ौरतलब है कि इन दिनों गेहूं की कटाई का समय चल रहा है ऐसे में किसानों की ओर से की जाने वाली कोई भी गलती भीषण अग्निकांड में बदल सकती है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान पीलीभीत मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खेत में काम करने के दौरान धूम्रपान बिलकुल ना करें. ऐसा करना उनकी फ़सल के साथ ही साथ गांव बस्ती के लिए भी ख़तरनाक साबित हो सकता है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 20:07 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में गेहूं की फसलों पर आग, पानी और आंधी का ट्रिपल अटैक…