सास के साथ भागा दामाद, शादी की ऐसी कहानी, दुल्हन नहीं बन पाई शिवानी, बोली- मम्मी ऐसा…

admin

देश ही नहीं.. दुनिया का है ये एकलौता मंदिर! जहां हैं मूछों वाले भगवान महावीर

Last Updated:April 10, 2025, 17:10 ISTSaas Damad: अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करता है. कुछ महीने पहले उसने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नाम के लड़के से तय की थी. बेटी की शादी के लिए जितें…और पढ़ेंदामाद के साथ भाग गई सास.अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अपने होने वाले दामाद के साथ सास के भागने की घटना की चर्चा चारों तरफ हो रही है. किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस युवक के साथ बेटी की शादी की तैयारी हो रही थी, ठीक शादी की तय तारीख से 9 दिन पहले मां भाग गई. मां के इस कदम से बेटी बहुत नाराज है. साथ ही जिस युवक के साथ शादी तय हुई थी, उसपर भी लड़की ने जमकर गुस्सा निकाला है. लड़की ने कहा, मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती है. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें हमें फर्क नहीं पड़ता.

दरअसल, अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करता है. कुछ महीने पहले उसने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नाम के लड़के से तय की थी. बेटी की शादी के लिए जितेंद्र ने 5 लाख रुपये के जेवर तक तैयार करवा लिए थे और 3 लाख 50 हजार रुपये का इंतजाम भी करवा लिया था. लेकिन इस बीच होने वाले दूल्हे का दिन अपनी सास पर आय गया यानी कि होने वाली दुल्हन की मां पर. ऐसे में दोनों सास-दामाद ने भागने का प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला अपनी बेटी के गहने और शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये भी लेकर फरार हो गई. परिजनों ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ेंः सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…

वहीं दामाद ने भी अपने होने वाले ससुर यानी कि प्रेमिका के पति को धमकी दी है. उसने कहा कि 20 साल रह लिए ना इनके साथ, अब भूल जाओ इसे, दोबारा फोन मत करना. वहीं परेशान ससुर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन अपनी बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 17:10 ISThomeuttar-pradeshसास के साथ भागा दामाद, शादी की ऐसी कहानी, दुल्हन नहीं बन पाई शिवानी

Source link