Cricket in LA Olympics 2028: एक शताब्दी से भी ज्यादा समय से ओलंपिक से बाहर रहे क्रिकेट की 2028 ओलंपिक में वापसी होने जा रही है. यह ओलंपिक गेम्स लॉस एंजेलिस में होंगे. आखिरी बार 1900 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट खेला गया था. जहां दो ही टीमों के बीच एकमात्र मैच खेला गया था. ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों की भिड़ंत एक टेस्ट मैच में हुई थी. हालांकि, अब IOA ने कन्फर्म कर दिया है कि 2028 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट में पुरुष और महिला टूर्नामेंट में 6-6 टीमें शामिल होंगी.
पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट सबसे छोटे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. पुरुष और महिला टीमों के लिए 90-90 एथलीटों का कोटा आवंटित किए गए हैं, जिससे प्रत्येक टीम को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का नाम देने की अनुमति मिलती है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में 12 ‘फुल मेंबर’ देश हैं. इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं. भारत (पुरुष) और न्यूजीलैंड (महिला) मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन हैं.
इस बार ओलंपिक में 5 नए खेलों को मिली हरी झंडी
2028 ओलंपिक के लिए इवेंट प्रोग्राम और एथलीट कोटा को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के कार्यकारी बोर्ड (Executive Board) द्वारा अनुमोदित किया गया. क्रिकेट आगामी ओलंपिक में शामिल होने वाले 5 नए खेलों में से एक है. IOC ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (sixes) और स्क्वैश के साथ क्रिकेट को लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में शामिल करने को दो साल पहले मंजूरी दी थी. हालांकि, क्रिकेट वेन्यू और बाकी चीजों की पुष्टि होना अभी बाकी है. खेलों के करीब आने पर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
भारत ने एशियाई खेलों में जीता गोल्ड मेडल
2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से इस खेल के विभिन्न बहु-खेल आयोजनों में शामिल होने की बढ़ती प्रवृत्ति का पता चलता है. कुआलालंपुर में 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जबकि महिलाओं का क्रिकेट बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हुआ था. पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 फॉर्मेट) 2010, 2014 और 2023 में एशियाई खेलों का हिस्सा थे. बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 8 टीमों ने भाग लिया, जबकि हांग्जो एशियाई खेलों में 14 टीमों ने पुरुषों के इवेंट में भाग लिया, जबकि और 9 टीमों ने ने महिलाओं के इवेंट खेला. भारत 2023 एशियाई खेलों की विजेता टीम है.
भारत के लिए आई ये खुशखबरी
भारत के लिए ओलंपिक से जुड़ी एक खुशखबरी आई है कि कम्पाउंड मिक्स्ड टीम आर्चरी इवेंट को भी आगामी 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल किया जा रहा है. IOC ने इसकी घोषणा की कि लॉस एंजेलिस में आर्चरी प्रोग्राम में कम्पाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट को भी शामिल किया जाएगा. यह खेल और वर्ल्ड कम्पाउंड आर्चरी कम्युनिटी के लिए एक ऐतिहासिक पल है. इस खेल से ओलंपिक से जुड़ने के साथ ही भारत की मेडल जीतने की उम्मीदें भी जाग उठी हैं. भारत ने आर्चरी में कभी भी ओलंपिक मेडल नहीं जीता है. यह एक ऐसा खेल जिसमें भारत के कम्पाउंड आर्चर्स ने हालिया सालों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.