मुंबई: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) बीसीसीआई (BCCI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का वाइस कैप्टन (Vice Captain) बनाने के फैसले से हैरान हैं.
वनडे सीरीज में उपकप्तानी करेंगे बुमराह
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में प्रोटियाज (Proteas) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) को 18 सदस्यीय स्क्वाड के कप्तान के तौर पर नॉमिनेट किया गया, क्योंकि नए कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण रिहैब में हैं. राहुल, जो मौजूदा वक्त में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं, रोहित की गैरमौजूदगी में वनडे टीम का अगुवाई करेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है.
टेस्ट सीरीज में बिजी है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में शुरुआती टेस्ट में 113 रनों से बड़ी जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पंत और अय्यर का कटा पत्ता
वनडे टीम के ऐलान से पहले अटकलें थीं कि अगर रोहित शर्मा को बाहर किया जाता है, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उपकप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. बुमराह को कथित तौर पर कई सालों से खेल के तीनों फॉर्मेट में उनकी कंसिस्टेंसी के लिए इस इनाम से नवाजा गया है.
बुमराह की वाइस कैप्टनसी पर उठे सवाल
पूर्व नेशनल सेलेक्टर सबा करीम (Saba Karim) ने बीते रविवार को इंडिया न्यूज को बताया, ‘मैं बेहद हैरान था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कैसे वाइस कैप्टन बनाया गया है. मैं उम्मीद कर रहा था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाए जाने की ज्यादा संभावना है, क्योंकि वह भी एक मल्टी फॉर्मेट प्लेयर है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान के रूप में पंत का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा है. उनमें खेल के प्रति काफी जागरूकता है.सबा ने बुमराह को टैलेंटेड बताते हुए कहा कि गेंदबाज को टॉप लेवल पर कप्तानी का कोई तुजुर्बा नहीं था.