Virat Kohli IPL: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 42 गेंदों पर 67 रन बनाए. विराट ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 59 और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 31 रन बनाए थे. वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन ही बना सके थे. विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट के सभी 18 सीजन में सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले हैं.
इशांत की गेंदबाजी से डर गए थे विराट
विराट ने आईपीएल के बीच एक पुरानी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने भारत और दिल्ली टीम के साथी इशांत शर्मा से जुड़े एक स्लेजिंग की घटना को याद किया. आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ब्रैंडन मैकुलम के नाबाद 158 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. उस मैच को याद करते हुए कोहली ने कहा कि इशांत जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, उससे वह डर गए थे.
ये भी पढ़ें: ‘गिरगिट तुम्हारा आराध्य देव…’, लाइव मैच के बीच भिड़े नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायुडू
विराट ने सुनाया मजेदार किस्सा
विराट ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, “दिलचस्प बात, जिसके बारे में मैंने कभी बात नहीं की, वह यह है कि इशांत और मैंने अपना सारा क्रिकेट एक साथ खेला, इसलिए मैंने उनका बहुत सामना किया है. लेकिन उस मैच में मुझे लगा कि वह एक अलग स्तर पर गेंदबाजी कर रहे थे. माहौल का यही मतलब है. अगर मैंने नेट्स में उनका सामना किया होता तो मैं डरा हुआ नहीं होता. लेकिन उस दिन मुझे लगा कि मैं उनकी कोई भी गेंद नहीं मार सकता और वह माहौल और दबाव के कारण था.”
ये भी पढ़ें: RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: आरजे महवश का युजवेंद्र चहल के लिए इमोशनल पोस्ट, ग्लैमरस अवतार में लूटी महफिल
‘साइड में आ मैं तेरे को बताता हूं’
इशांत तब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में काफी सफल रहे थे. विराट ने कहा कि वह उन्हें स्लेज कर रहे थे. इशांत ने पर्थ में रिकी पोंटिंग को आउट किया था और वह भारत के स्टार थे. हालांकि, कोहली का जवाब तैयार था. उन्होंने आगे कहा, “हम अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए थे, इसलिए मैच के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई. लेकिन हां, वह बहुत स्लेजिंग कर रहे थे. मेरा मतलब है, गंभीरता से… वह अभी ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे, उनका नया हेयरस्टाइल था, इसलिए उनमें स्टार वाला रवैया था. मैंने कहा- साइड में आ मैं तेरे को बताता हूं. लेकिन सब हंसी-मजाक में था.” विराट अब 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उतरेंगे.