ipl 2025 rr vs gt match head to head record predicted playing 11 ahmedabad weather and pitch report | RR vs GT: आज गुजरात लगाएगा जीत का चौका या राजस्थान की होगी हैट्रिक? चौंका देगा हेड टू हेड रिकॉर्ड

admin

ipl 2025 rr vs gt match head to head record predicted playing 11 ahmedabad weather and pitch report | RR vs GT: आज गुजरात लगाएगा जीत का चौका या राजस्थान की होगी हैट्रिक? चौंका देगा हेड टू हेड रिकॉर्ड



RR vs GT Head to Head Record: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर है. एक तरफ शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस जीत का चौका लगाने उतरेगी. वहीं, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की नजरें जीत की हैट्रिक पर होंगी. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. आइए इस मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट जान लेते हैं. साथ ही हेड टू हेड रिकॉर्ड भी देखेंगे.
जीत के रथ पर सवार दोनों टीमें
दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार हैं. गुजरात ने पिछले तीन मैचों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी है. टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके 4 मैचों तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को हराया है. राजस्थान ने भी 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत के साथ टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने अब तक दो आईपीएल 2025 मुकाबलों की मेजबानी की है, जिनमें से प्रत्येक अलग-अलग प्रकार की मिट्टी की सतहों पर खेला गया है. पहले मैच में लाल मिट्टी की पिच थी, जिसे बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. पंजाब किंग्स ने इसका फायदा उठाते हुए 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया. गुजरात जवाब में 232 रन ही बना सकी. यह बताता है कि लाल मिट्टी की पिचें हाई-स्कोरिंग मुकाबलों का रोमांच देती है.
वहीं, दूसरा मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला गया, जिसने गेंदबाजों की मदद की. गुजरात टाइटन्स ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को 160 रनों पर रोक दिया, जिससे गेंदबाजों को पकड़ और विविधता प्रदान करने की पिच की क्षमता का पता चला. देखने वाली बात यह होगी कि आज होने वाला मुकाबला कैसी सतह पर खेला जाता है.
अहमदाबाद की वेदर रिपोर्ट
अहमदाबाद में दिन के समय में उमस भरी गर्मी रहने की उम्मीद है. तापमान 34 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहेगा. आर्द्रता का स्तर 12-15% के बीच रहने का अनुमान है और जबकि ओस गिरने की संभावना काफी कम है. फिर भी दूसरी पारी के दौरान हल्की ओस पड़ने की संभावना है, जो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को थोड़ी मदद कर सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के पास राजस्थान रॉयल्स पर बढ़त है. आईपीएल में अपने 6 मुकाबलों में गुजरात ने रॉयल्स पर 5-1 की बढ़त हासिल की हुई है. आईपीएल 2024 में हुए अपने आखिरी मुकाबले में भी गुजरात ने जयपुर में राजस्थान पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, सिमरन हेटमेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे.



Source link