Last Updated:April 09, 2025, 09:39 ISTMoradabad News: मुरादाबाद के निर्यातकों को ट्रंप के टैरिफ से मंदी का सामना करना पड़ रहा है. क्रिसमस के ऑर्डर अटके हुए हैं और ग्राहक भारी छूट मांग रहे हैं. नौ अप्रैल के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.X
निर्यातक चिंतित।हाइलाइट्समुरादाबाद के निर्यातकों को ट्रंप के टैरिफ से मंदी का सामना करना पड़ रहा है.क्रिसमस के ऑर्डर अटके, ग्राहक भारी छूट मांग रहे हैं.नौ अप्रैल के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों निर्यातको को ट्रंप के टैरिफ से मंदी का सामना करना पड़ रहा है. टैरिफ ने निर्यातकों की नींद उड़ा दी है. अभी कुछ साफ नहीं है कि किन उत्पादों पर अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाया जा रहा है. ऐसे में क्रिसमस के लिए अमेरिकी ग्राहकों से मिलने वाले आइटमों के ऑर्डर भी अटक गए हैं. निर्यातकों की मानें तो हर साल मुरादाबाद को करीब 1500 करोड़ के क्रिसमस आइटम के ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन अभी तक ग्राहकों ने ऑर्डर तैयार कराने को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. जिसके चलते निर्यातक भी परेशान हैं.
मार्च के आखिरी सप्ताह तक लिए जाते हैं ऑर्डर
भले ही क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को मनाया जाता है. लेकिन, इसकी तैयारी 15 मार्च के बाद शुरू हो जाती है. मुरादाबाद से विदेशों में जाने वाले ऑर्डर मार्च के आखिरी सप्ताह में मिलने लगते हैं. ऑर्डर मिलने की प्रक्रिया अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक चलती है. इसके बाद निर्यातक जुलाई तक आर्डर तैयार कराते हैं. बाद में शिपमेंट के जरिए ऑर्डर अक्टूबर तक पहुंचते हैं. इसलिए यह समय क्रिसमस के ऑर्डर को लेकर बहुत ही अहम माना जा रहा है. क्रिसमस ट्री सहित अन्य उत्पादों की खरीदारी के लिए अमेरिकी ग्राहक बड़ी संख्या में ऑर्डर देते हैं. लेकिन टैरिफ लगने के बाद से स्थिति बिल्कुल बदल गई है. अमेरिकी ग्राहक उत्पादों के ऑर्डर देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
माल तैयार नहीं करने की आ रही बात सामने
जिन्होंने ऑर्डर दिए हैं, उन्होंने अभी तैयार नहीं करने के लिए कहा है. अमेरिकी ग्राहक उत्पादों में भारी छूट मांग रहे हैं. जिसके चलते निर्यातक अभी क्रिसमस के संबंधित ज्यादा उत्पाद बहुत कम मात्रा में तैयार करा रहे हैं. साथ ही निर्यातक ऑर्डर को लेकर ग्राहकों के संपर्क में बने हए हैं. क्रिसमस से संबंधित ये आइटम भेजे जाते हैं. क्रिसमस पर्व पर सबसे ज्यादा क्रिसमस ट्री की मांग रहती है. इसके अलावा कैंडल होल्डर, क्रिसमस हैगिंग, स्टाकिंग होल्डर, सेंटा, क्रिसमस होली बेरीज, गिफ्ट आइटम, हैगिंग एल्फाबेट, बाल्स, कैंडल वेबर, टेबल टाप आइटम, टेबल लॅप सहित छोटे-बड़े करीब 100 आइटम हैं. जिनकी क्रिसमस के मौके पर मांग रहती है. इन आइटम की कीमत 40 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक होती है. क्रिसमस के अलावा दूसरे आर्डर भी रुके. क्रिसमस आयटम के अलावा दूसरे उत्पादों के आर्डर भी अभी अमेरिकी खरीदारों ने रोक दिए हैं. निर्यातकों का कहना है कि ग्राहक नौ अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाया गया नया टैरिफ नौ अप्रैल से लागू होगा.
टैरिफ का निर्यात पर पड़ेगा प्रभाव
निर्यातक मनप्रीत बेदी ने बताया कि टैरिफ का निर्यात पर प्रभाव पड़ेगा. क्रिसमस आइटम के आर्डर मार्च से शुरू हो जाते थे. लेकिन, इस बार अभी ग्राहक ऑर्डर देने के लिए रुके हुए है. ग्राहक उत्पादों में छूट मांग रहे हैं. छूट नहीं देने पर ऑर्डर कैंसिल हो रहे है. ऐसा ही रहा तो मुरादाबाद के हस्तशिल्प उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. भारत सरकार को इस समय निर्यातकों के हित में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. तो वहीं निर्यातक ऋषि ढल ने बताया कि क्रिसमस के उत्पादों का मुरादाबाद से करीब दो हजार के आसपास निर्यात होता है. अमेरिका में ज्यादा खरीदारी होती है. क्रिसमस की थीम पर ग्राहक हरे और लाल के उत्पाद तैयार कराते है. मगर, इस वार टैरिफ की वजह से ऑर्डर अटके हुए हैं. निर्यातकों को जो ऑर्डर मिले हैं. उन ऑर्डर को ग्राहकों की तरफ से तैयार करने के लिए मना किया गया है. नौ अप्रैल के बाद ही तस्वीर साफ होगी.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 09:36 ISThomebusinessट्रंप के टैरिफ से यूपी के इस शहर में मचा हड़कंप, 1500 करोड़ के ऑर्डर अटके