यूपी में यूटर्न लेगा मौसम, बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, जानें IMD का ताजा अपडेट

admin

खेत में बिछाया करंट, फिर कुएं में छिपाया शव; सुलझी गुत्थी तो पुलिस के हत्थे...

Last Updated:April 08, 2025, 23:59 ISTUP Weather News : प्रचंड गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के आसार हैं. आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है.यूपी में मौसम लेगा यूटर्नवाराणसी. यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच मौसम यूटर्न लेने वाला है. एक ओर जहां हीट वेब का कहर जारी रहेगा, दूसरी तरफ कई जिलों में काले बादल छाएंगे. यहां गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है. ये क्रम अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी के अलग-अलग शहरों में दिखाई देगा. आईएमडी के अनुसार, 9 अप्रैल (बुधवार) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आज (बुधवार) यूपी के गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, महराजगंज, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बिजनौर और सहारनपुर में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के कई जिलो में तेज धूप का कहर दिखाई देगा.

2 दिन बाद गिरेगा तापमानबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2 दिन बाद यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. आज (बुधवार) से यूपी के अलग-अलग जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार है. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है.

झांसी और हमीरपुर सबसे गर्मलखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (8 अप्रैल) को यूपी का सबसे गर्म जिला झांसी और हमीरपुर रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बांदा, प्रयागराज, वाराणसी और फतेहपुर में भी तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यूटर्न लेगा मौसम, बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, जानें ताजा अपडेट

Source link