Last Updated:April 08, 2025, 23:59 ISTमनीषा रावत बताती है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं. उन्हीं के द्वारा चलाई गई. मुद्रा लोन योजना की वजह से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पीएम मोद…और पढ़ेंX
पीएम नरेंद्र मोदी से संवाद करती मनीषा रावत रायबरेली: कहते हैं यदि हौसले बुलंद हो तो कोई भी मंजिल बड़ी नहीं होती है.जिसका जीता जागता उदाहरण है. रायबरेली की मनीषा रावत जिन्होंने अपने बुलंद हौसले से एक नया मुकाम हासिल किया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा योजना शुरू की गई थी. इसी मुद्रा योजना से लाभान्वित होकर मनीषा रावत ने सफलता की एक नई इबारत लिखी है.
आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना को दस साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देशभर के 48 सफल लाभार्थियों से अपने आवास पर मुलाक़ात की है. इन्ही लाभार्थियों में से एक रायबरेली की युवा उद्यमी मनीषा रावत भी हैं. मनीषा रावत ने दो साल पहले घर से ही हैण्डमेड चॉकलेट का कारोबार शुरू किया था.देखते ही देखते उनकी चॉकलेट के साथ ही अन्य बेकरी आइटम की बाजार में डिमांड बढ़ने लगी. डिमांड बढ़ी तो उन्हें पूँजी की ज़रुरत पड़ी. पूँजी के लिए मनीषा ने मुद्रा लोन अप्लाई किया. मुद्रा लोन मिलते ही मनीषा का कारोबार चल निकला.उन्होंने कई लोगों को रोज़गार देते हुए कारोबार का टर्न ओवर भी दो से तीन लाख प्रति महीना पहुंचा दिया. इधर मनीषा सफलता की सीढियां चढने लगीं तो केंद्र सरकार की इनपर निगाह गई. मुद्रा लोन योजना के दस साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश भर से मुद्रा लोन योजना के सफल लाभार्थियों को अपने आवास पर मिलने के लिए बुला लिया. उन्ही लाभार्थियों में से एक हैं ,रायबरेली की मनीषा रावत .
मनीषा रावत ने पीएम मोदी से अपनी मीटिंग को यादगार बताते हुए कहा कि उनमें बहुत धैर्य से सुनने की क्षमता के साथ ही माहौल को सुगम बनाने की योग्यता है। मनीषा कहा कि इस योजना के माध्यम से अब मैं खुद भी अपने शहर में जगरूकता अभियान चलाऊंगी.
पीएम मोदी को मानती है प्रेरणास्रोत: लोकल 18 से बात करते हुए महिला उद्यमी मनीषा रावत बताती है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं. उन्हीं के द्वारा चलाई गई. मुद्रा लोन योजना की वजह से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पीएम मोदी की ओर से आवास पर मुलाकात करने का निमंत्रण मिला.तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री से मिलना कोई आसान काम नहीं लेकिन उन्होंने महिला उद्यमियों को अपने आवास पर बुलाकर सभी से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. और प्रशंसा की वह बताती है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी. जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें.
Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshपीएम मोदी से हुई मुलाकात तो हौसले को मिली उड़ान, रायबरेली की मनीषा की कहानी