IPL 2025 PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स ने हरा दिया. उसने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 18 रन से जीत हासिल की. पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है. वहीं चेन्नई की ये पांच मैचों में लगातार चौथी हार है. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी.
आखिरी ओवर में क्या हुआ?
आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 28 रन बनाने थे. धोनी 11 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद थे. उनके रहते ऐसा लग रहा था कि इतने रन भी चेन्नई हासिल कर लेगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. धोनी 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. यश ठाकुर की बॉल पर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लिया. वह 12 गेंद पर एक चौका और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद विजय शंकर ने सिंगल लिया. तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने छक्का लगाया. वह अगली गेंद पर एक रन भी नहीं ले पाए और पांचवीं गेंद पर उनके खाते में एक रन आया. विजय शंकर ने आखिरी ओवर में सिंगल लिया.
चेन्नई को मिली थी अच्छी शुरुआत
220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने मिलकर पावरप्ले में 59 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. रचिन 23 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ फेल हो गए. वह एक रन ही बना सके.
कॉनवे हुए रिटायर्ड आउट
डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद पर 89 रन की साझेदारी की. दुबे 27 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कॉनवे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अपेक्षाकृत धीमी बैटिंग के कारण वह 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड आउट हो गए. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुला लिया और उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को भेजा. हालांकि, यह टीम के काम नहीं आ पाया. जडेजा 5 गेंद पर एक छक्के की मदद से नाबाद 9 रन बना पाए. विजय शंकर 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.