Last Updated:April 08, 2025, 16:10 ISTAgra heat wave: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आग बरसने लगी है. अप्रैल के महीने में ही इतनी तेज लू चलने लगी है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.X
गर्मीआगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में अप्रैल के सप्ताह ही गर्मी ने अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. उत्तर प्रदेश में हमीरपुर और झांसी के बाद आगरा तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा है.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. विशेषज्ञों ने हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें. शरीर को ढंककर रखें और पानी की अधिक मात्रा लें.
अप्रैल महीना तोड़ सकता है रिकॉर्डमौसम वैज्ञानिकों ने यह भी अंदेशा जताया है कि अगर गर्मी की यही स्थिति बनी रही तो यह अप्रैल 1979 के बाद का सबसे गर्म महीना साबित हो सकता है. 28 अप्रैल 1979 को तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो अब तक का अप्रैल में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया रिकॉर्ड है.
गर्मी का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों पर देखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है, जिससे आमजन को अभी और सतर्क रहने की जरूरत है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 16:10 ISThomeuttar-pradeshअप्रैल में ही झुलसाने लगी गर्मी, आगरा बना तीसरा सबसे गर्म शहर, जारी हुआ अलर्ट