virat kohli lost temper in mi vs rcb live match suryakumar yadav catch dropped video went viral | MI vs RCB: LIVE मैच में विराट कोहली का चढ़ा पारा, गुस्से में कर दिया ये काम, वीडियो वायरल

admin

virat kohli lost temper in mi vs rcb live match suryakumar yadav catch dropped video went viral | MI vs RCB: LIVE मैच में विराट कोहली का चढ़ा पारा, गुस्से में कर दिया ये काम, वीडियो वायरल



Virat Kohli Video: IPL 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर जीत दर्ज की. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद इस मैदान पर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वह 8वें स्थान पर है. विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो इसी मैच का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने गुस्से में आकर जमीन पर अपनी कैप फेंक दी. आइए जानते हैं आखिरी ऐसा हुआ क्यों?
विराट का चढ़ा पारा और…
दरअसल, विकेटकीपर जितेश शर्मा और यश दयाल सूर्यकुमार यादव का एक आसान सा कैच लेने के चक्कर में आपस में टकरा गए, जिससे कैच छूट गया. यह होता देख बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना आपा खो दिया और जमीन पर जोर से कैप दे मारी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, इस कैच के ड्रॉप होने से आरसीबी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योकि सूर्यकुमार यादव (28 रन) इसके बाद अपनी पारी में सिर्फ एक रन जोड़कर आउट हो गए.
— Indian Cricket Fc (@Jonathan_fcc) April 8, 2025
आखिरी गेंद पर हिसाब हुआ बराबर
यश दयाल ने पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद स्लोअर फेंकी, जिसपर बड़ा शॉट लगाने गए सूर्यकुमार के बल्ले का किनारा लेते हुए बॉल काफी ऊंची हवा में चली गई. कैच लेने के चक्कर में जितेश और दयाल के बीच गलतफहमी के कारण मौका हाथ से निकल गया, जिसके कारण कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला. जब कैच छूटा तब सूर्यकुमार 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि दयाल ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक और स्लोवर वन फेंकी. इस बार सूर्यकुमार यादव को जीवनदान नहीं मिला, क्योंकि फिल साल्ट ने मिड-ऑफ पर कोई गलती नहीं की और कैच पूरा कर उनकी पारी को समापत किया.
RCB की तीसरी जीत
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा बनाए गए 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बना पाई और 12 रन से मैच हार गई. आरसीबी की यह सीजन में तीसरी जीत है. चार मैचों में रजत पाटीदार की इस टीम ने एक ही मैच गंवाया है. बेंगलुरु की टीम सीजन में अब तक शानदार लय में नजर आई है.



Source link