Last Updated:April 08, 2025, 09:13 IST12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. इनमें कई ऐसे छात्र हैं जो आगे चलकर टेक्निकल कोर्स करना चाहते होंगे. उनके लिए आईटीआई करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. X
इस ट्रेंड में बच्चे सवार सकते हैं अपना भविष्यहाइलाइट्स12वीं के बाद आईटीआई में रोबोटिक्स ट्रेड में एडमिशन लें.मात्र 40 रुपए महीना में 1 साल का कोर्स.कोर्स के बाद 17000-24000 रुपए सैलरी की संभावना.मुरादाबाद: 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. साल 2024 में 20 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ था. 2025 की अभी तिथि जारी नहीं हुई है. ऐसे में जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह कम पैसों में अच्छा कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. यूपी के मुरादाबाद में मात्र 40 महीना के अनुसार रोबोटिक ट्रेड से आईटीआई कर मात्र 1 साल में आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. यह ट्रेड नई ट्रेड है, जिसमें बच्चे भविष्य बना सकते हैं. इस ट्रेड के बच्चों की पूरी इंडस्ट्री में डिमांड देखने को मिल रही है. आने वाला समय भी रोबोटिक ट्रेड के लिए काफी आवश्यकता वाला समय है.
प्रोग्रामिंग सीखते हैं बच्चे
रोबोटिक्स ट्रेड की शिक्षा देने वाले एसएमी मोहम्मद रेहान ने बताया कि इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन ट्रेड यहां उपलब्ध है. इंडस्ट्री में रोबोट कैसे वर्क करता है. उसकी प्रोग्रामिंग सीखते हैं. यहां पर दो रोबोट उपलब्ध है. पहला रोबोट पदार्थ को हैंडलिंग करता है. इन कन्वेयर से उठाकर आउट कन्वेयर पर रखने का काम करता है, तो वहीं दूसरा रोबोट आर्क वेल्डिंग का काम करता है, जिसमें हम रोबोट की मदद से आर्क वेल्डिंग करते हैं. इन सभी चीजों की प्रोग्रामिंग इसमें सिखाई जाती है.
कोई भी कार्य कर सकेगा रोबोट
इस रोबोट में कोई भी प्रोग्राम सेट कर कोई भी कार्य आसानी से कर सकेंगे. इन सभी चीजों की बारीकियां को ट्रेड के माध्यम से सिखाया जा रहा है. यह ट्रेड मात्र 1 साल की ट्रेड है. इसके साथ ही सैलरी की बात की जाए तो 17000 से लेकर 24000 रुपए तक स्टार्टिंग सैलेरी आईटीआई स्टूडेंट को दी जाती है. वर्तमान में 40 स्टूडेंट यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 09:07 ISThomecareerITI के इस नए ट्रेड में ले लिया एडमिशन तो संवर जाएगा भविष्य, मिलेगी मोटी सैलरी