Last Updated:April 07, 2025, 13:54 ISTMeerut Murder Case Update: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान जेल में बीमार है और प्रेग्नेंसी की आशंका है. जांच के बाद पुष्टि होगी. प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे जमानत और मुकदमे में राहत म…और पढ़ेंमेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में कातिल पत्नी मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की आशंका . (Image:PTI) हाइलाइट्समुस्कान की प्रेग्नेंसी की जांच होगी.प्रेग्नेंसी पॉजिटिव होने पर जमानत मिल सकती है.मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में बंद हैं.मेरठ. बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की कातिल पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल मेरठ के जेल में बंद हैं. जेल में मुस्कान की तबीयत ख़राब होने की खबर सामने आ रही है. मुस्कान को उलटी और पेट दर्द की शिकायत अमूमन हो रही है, जिसके बाद जेल के डॉक्टर्स उसके प्रेग्नेंट होने का अंदेशा जाता रहे हैं. जिसके बाद अब महिला जिला चिकित्सालय से डॉक्टर अब उसकी जांच करेंगे. जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते मेरठ जिला जेल में एक हेल्थ चेकअप कैंप लगेगा जिसमें मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच होगी. अगर मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसकी जमानत और मुकदमे में राहत मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था. इस हत्याकांड के खुलासे का बाद से पूरा देश हतप्रभ था. फिलहाल दोनों मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं. इससे पहले भी मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी. उस वक्त जेलर द्वारा इस बातों का खंडन किया गया था. अब जेल चिकित्सक की तरफ से आशंका व्यक्त की गई है कि मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत प्रेग्नेंसी की वजह से हो सकती है. हालांकि, अब महिला डॉक्टर ही जांच के बाद इस बात की पुष्टि करेंगी.
प्रेग्नेंट होने पर क्या मिलेगा लाभ कानून के जानकारों के मुताबिक अगर मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे जमानत से लेकर मुकदमे फायदा मिलने की उम्मीद है. मेरठ के एक वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष शर्मा के मुताबिक मुस्कान अगर प्रेग्नेंट हुई तो उसे वह हर सुविधा मिलेगी जो किसी बंदी गर्भवती महिलाओं को मिलती है. जेल में उसे एक गर्भवती महिला की तरह उसकी देखभाल की जाएगी. हालांकि, उन्होंने बताया कि गर्भवती होने पर भी जमानत मिलना मुश्किल है. उनका कहना था कि यह एक लंबी प्रक्रिया है. मुस्कान का DNA टेस्ट भी संभव है, जिसमें देखा जाएगा कि होने वाला बच्चा साहिल का है या सौरभ का.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 13:54 ISThomeuttar-pradeshतो प्रेग्नेंट है कातिल मुस्कान? रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो क्या मिलेगा फायदा