IPL 2025: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. IPL 2025 में अभी तक 19 मैच खेले जा चुके हैं. मौजूदा सीजन की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (6 अंक), गुजरात टाइटंस (6 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (4 अंक) और पंजाब किंग्स (4 अंक) की टीमें टॉप-4 में काबिज हैं. IPL 2025 में भारत के 4 धाकड़ खिलाड़ी अभी तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले आईपीएल सीजन में जहां इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कहर मचाकर रख दिया था, वहीं IPL 2025 में इन धुरंधरों को मानों किसी की नजर लग गई है. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो पिछले IPL सीजन में तो हीरो रहे, लेकिन IPL 2025 में जीरो साबित हुए हैं.
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत IPL 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की कमान संभाल रहे हैं. मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और यह टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर चल रही है. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.75 की घटिया औसत से केवल 19 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर केवल 15 रन रहा है. वहीं, आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर तब 13 मैचों में 40.55 की औसत से 446 रन बनाए थे.
2. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2025 में अभी तक प्रदर्शन बेहद भयानक रहा है. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.20 की घटिया औसत से केवल 51 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का हाईएस्ट स्कोर केवल 24 रन रहा है. वहीं, आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 32.27 की औसत और 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल आखिरी पायदान पर चल रही है.
3. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा क्रिकेटर रियान पराग ने आईपीएल 2025 में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 109 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में रियान पराग के बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला है. आईपीएल 2025 में अभी तक रियान पराग का हाईएस्ट स्कोर केवल 43 रन रहा है. वहीं, आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो रियान पराग ने 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल सातवें पायदान पर चल रही है.
4. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 121 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर-3 की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जहां वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वहीं, आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों में 53.00 की औसत से 583 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल नौवें पायदान पर चल रही है.