यूपी के इस शहर में आप भी खरीद रहे हैं जमीन, तो हो जाएं सावधान, वरना गंवानी पड़ सकती है जीवनभर की कमाई

admin

यूपी के इस शहर में जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी

Last Updated:April 07, 2025, 06:43 ISTGreater Noida News: ग्रेटर नोएडा में महिला से करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पंकज माथुर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. मामले में एक वकील भी शामिल था.X

यूपी के इस VVIP जिले से अगर आपको भी आया है सस्ती जमीन का ऑफर: तो हो जाएं सावधान,हाइलाइट्सगौतम बुद्ध नगर में प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े के मामले बढ़ रहे हैं.महिला से करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.मुख्य आरोपी पंकज माथुर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रॉपर्टी के नाम पर फर्जीवाड़े  की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ऐसा चौका देने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां पर एक महिला से करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामलापूरा मामला ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 18 का है. पीड़िता शक्कू एम नारंग ने 2009 में 300 मीटर का प्लॉट खरीदा था. दिल्ली निवासी कमल वस्त्रा और पंकज माथुर ने यह सौदा कराया था. अप्रैल 2024 में यमुना प्राधिकरण ने प्लॉट का बैनामा पीड़िता के नाम कर दिया था.

इस फर्जीवाड़े में एक वकील भी शामिलइस पूरे मामले में रजिस्टार  कार्यालय ग्रेटर नोएडा के एडवोकेट राहुल शर्मा भी शामिल थे. कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा कराने का काम करते हैं. जांच में पता चला कि आरोपियों ने चाल चलकर प्लॉट को पंकज माथुर के नाम कर दिया था. बाद में इसे गुड़गांव निवासी ललित मोहन गर्ग को 12 करोड़ में बेच दिया.

पीड़िता ने की कमिश्नर से शिकायत

पीड़िता की बहन बिंदु वी नागपाल ने कमिश्नर से शिकायत की. पुलिस ने 3 महीने पहले मामला दर्ज किया था. अब पुलिस ने फरार आरोपी कमल बत्रा और सुरेश बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य आरोपी को पहले ही भेज दिया जेलपुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी पंकज माथुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. दोनों पकड़े गए नए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस इस मामले पर और तथ्य जताने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. गंभीरता के साथ मामले की जांच पड़ताल की गई. जो आरोपी निकले उनपर कार्रवाई की गई. आगे भी इस तरह के मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.
Location :Greater Mumbai,Mumbai,MaharashtraFirst Published :April 07, 2025, 06:43 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी

Source link