15,000 किमी की लंबी पैदल यात्रा पर हैं कार्तिक वर्मा, 426 दिनों में देखे कई ज्योतिर्लिंग, अब…

admin

15,000 किमी की यात्रा पर कार्तिक, 426 दिनों में देखे कई ज्योतिर्लिंग, अब...

Last Updated:April 07, 2025, 00:14 ISTबीते 426 दिनों से धार्मिक यात्रा कर रहे गाजियाबाद के कार्तिक वर्मा 11 ज्योतिर्लिंग की पैदल सफल यात्रा कर चुके हैं. कार्तिक ने अपनी यात्रा 5 फरवरी 2024 को दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर से शुरू की थी. अब वे केदारनाथ,…और पढ़ेंगाजियाबाद से धार्मिक यात्रा पर निकले कार्तिक वर्मा बाराबंकी पहुंचे. हाइलाइट्सकार्तिक वर्मा 426 दिनों से धार्मिक यात्रा पर हैं.11 ज्योतिर्लिंग और तीन धामों की यात्रा पूरी की.अब बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की यात्रा पर हैं.बाराबंकी. गाजियाबाद के 30 वर्षीय कार्तिक वर्मा लंबी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकले हैं. वह चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा कर रहे हैं. कार्तिक ने अपनी यात्रा 5 फरवरी 2024 को शुरू की थी. उन्होंने दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर से चलना शुरू किया था. कार्तिक ने 426 दिनों में 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए हैं. उन्होंने तीन धामों की भी यात्रा पूरी कर ली है. इन ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ शामिल है. मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर भी इसमें हैं. भीमाशंकर, विश्वनाथ और त्रंबकेश्वर के भी दर्शन किए. बैजनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर और घुस्नेश्वर भी इस सूची में हैं.

कार्तिक ने द्वारका धाम की यात्रा की है. उन्होंने रामेश्वर धाम और जगन्नाथ पुरी धाम के भी दर्शन किए हैं. अपनी यात्रा के दौरान कार्तिक कई और तीर्थ स्थानों पर गए. उन्होंने तिरूपति बालाजी के दर्शन किए. आदियोगी भी गए और कलकत्ता काली मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का भी भ्रमण किया. बिहार में सीता जी की जन्मस्थली भी गए. बाराबंकी के पारिजात धाम सहित कई छोटे मंदिरों के भी दर्शन किए.

रास्ते में बिहार के जमौर गांव में सोनू कुमार उनसे मिल गए. अब दोनों साथ में यात्रा कर रहे हैं. तपती धूप में चलने से दोनों के पैरों में छाले पड़ गए हैं. लेकिन उनका हौसला अभी भी बुलंद है. अब कार्तिक सीतापुर के नैमिषारण्य जाएंगे. इसके बाद लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ होते हुए उत्तराखंड पहुंचेंगे. उत्तराखंड में वह बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे. फिर बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करेंगे.

कार्तिक की यह पैदल यात्रा 15,000 किलोमीटर लंबी है. उनकी यह यात्रा जुलाई में पूरी होने की उम्मीद है. कार्तिक का कहना है कि उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है. वह 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम की यात्रा पूरी करना चाहते हैं. वह रास्ते में मिलने वाले लोगों की मदद से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. लोग उन्हें भोजन और रहने की जगह देकर सहयोग कर रहे हैं.
Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 00:14 ISThomeuttar-pradesh15,000 किमी की यात्रा पर कार्तिक, 426 दिनों में देखे कई ज्योतिर्लिंग, अब…

Source link