लिवर कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. यह बीमारी इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि इसके लक्षण शुरुआती स्टेज पर बहुत ही कम पकड़ में आते हैं. इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. हालांकि इसके लक्षणों में कुछ ऐसी चीजें भी शामिल है, जिसके मदद से आप समय रहते इसका इलाज शुरू करवा सकते हैं.
यदि आप लिवर कैंसर की बीमारी को शुरू होते ही खत्म करना चाहते हैं, तो पेट और पीठ के निचले हिस्से में लगातार हो रहे दर्द को बिल्कुल भी हल्के में न लें. यदि आप अकारण इसका अनुभव कर रहे हैं, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें. यह लिवर कैंसर के शुरुआती स्टेज का लक्षण हो सकता है. खासतौर पर यदि यह लक्षण इन 6 संकेतों के साथ नजर आए तो बिना देरी तुरंत चेकअप करवाएं.
इसे भी पढ़ें- नारियल पानी पीने से हो गयी 69 शख्स की मौत, कहीं कोकोनट वाटर पीते समय आप तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक
लिवर कैंसर के प्रमुख लक्षण-पेट में सूजन
लिवर कैंसर का एक प्रमुख संकेत पेट में सूजन का होना है. जब लिवर में ट्यूमर बढ़ने लगता है, तो यह पेट के हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस करवा सकता है. यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है और अक्सर खाने के बाद ज्यादा महसूस होता है.
कंधे में दर्द
लिवर कैंसर के कारण पीठ और कंधे के निचले हिस्से में भी दर्द हो सकता है. यह दर्द अक्सर शारीरिक गतिविधियों के दौरान बढ़ सकता है. यदि यह दर्द लगातार बना रहे, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से चेकअप जरूर करवाएं.
अचानक वजन घटना
अचानक वजन घटना लिवर कैंसर का एक सामान्य लक्षण है. यदि बिना किसी कारण के आपका वजन गिर रहा है, तो यह शरीर में किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. यह लिवर की कार्यक्षमता पर असर डालने के कारण होता है, जो पाचन और पोषक तत्वों के अवशोषण को प्रभावित करता है.
त्वचा और आंखों का पीला होना
लिवर की कार्यक्षमता खराब होने पर बिलीरुबिन का स्तर बढ़ सकता है, जिससे त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ जाता है. यह लिवर कैंसर का एक प्रमुख संकेत है और इसे जॉन्डिस कहा जाता है. यह लिवर कैंसर का भी एक संकेत है.
भूख का कम होना लिवर कैंसर के रोगी को अक्सर भूख का कम लगना और जी मिचलाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यह लिवर की असामान्य स्थिति के कारण होता है, जो शरीर के सामान्य पाचन और पोषण को प्रभावित करता है. यदि आप लगातार भूख महसूस नहीं कर रहे हैं, तो यह लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है.
थकावट और कमजोरी महसूस होना
लिवर कैंसर के रोगियों को अक्सर बहुत अधिक थकावट और कमजोरी का अनुभव होता है. यह शरीर में ऊर्जा की कमी और लिवर की कमजोर कार्यक्षमता के कारण होता है. अगर आपको बिना किसी कारण के लगातार थकान महसूस हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव अलर्ट, हार्ट को साइड इफेक्ट्स से बचाने का असरदार तरीका, डाइट में शामिल करें ये ड्रिंक्स
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)