kapil dev picks hardik pandya as the next white ball captain for team india ingnored shubman gill | Team India: गिल नहीं! कपिल देव इस धाकड़ क्रिकेटर को मानते हैं भारत का अगला बेस्ट लिमिटेड ओवर कैप्टन

admin

kapil dev picks hardik pandya as the next white ball captain for team india ingnored shubman gill | Team India: गिल नहीं! कपिल देव इस धाकड़ क्रिकेटर को मानते हैं भारत का अगला बेस्ट लिमिटेड ओवर कैप्टन



Kapil Dev: भारत को पहला वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने शुभमन गिल को नहीं, बल्कि एक अन्य धाकड़ क्रिकेटर को भारत के अगले लिमिटेड ओवरों के कप्तान के रूप में चुना है. बता दें कि शुभमन गिल वर्तमान में भारत के लिमिटेड ओवरों की टीमों के उप-कप्तान हैं और उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, कपिल देव गिल को नहीं, बल्कि इस जिम्मेदारी के लिए स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बेस्ट मानते हैं.
गिल को किया जा रहा तैयार
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही भारत को इस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. रोहित ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताबी जीत दिलाने के लिए कप्तानी की और 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुभमन गिल को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उप-कप्तान नियुक्त किया और उन्हें कप्तानी सौंपने के लिए तैयार किया जा रहा है. गिल 2026 में नए टी20 इंटरनेशनल कप्तान और 2027 में भारत के नए फुल टाइम व्हाइट बॉल कप्तान बन सकते हैं.
कपिल देव ने चुना ये नाम
हालांकि, दिग्गज कपिल देव ने इस जिम्मेदारी के लिए शुभमन गिल का नाम नहीं चुना. उन्होंने  स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस रोल के लिए परफेक्ट बताया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे हिसाब से, हार्दिक पांड्या मेरे वाइट-बॉल कप्तान हैं. इस पद के लिए कई दावेदार हैं, लेकिन पांड्या मेरी पसंद हैं. पांड्या अपेक्षाकृत युवा हैं और अगले ICC इवेंट्स के लिए उनके इर्द-गिर्द एक टीम तैयार की जा सकती है.’
पांड्या नहीं, सूर्यकुमार को मिली कमान
हार्दिक पांड्या को रोहित की जगह भारत के T20I कप्तान के रूप में चुना जाना तय लग रहा था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. सेलेक्टर्स ने इस पद के लिए सूर्यकुमार यादव को सही चुना. उन्हें 2023 की शुरुआत में T20I में हार्दिक का डिप्टी नियुक्त किया गया. हार्दिक व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रोहित के डिप्टी थे और उन्होंने 2023 में एक वनडे मैच में भारत का नेतृत्व भी किया. वह 2023 ODI वर्ल्ड कप और 2024 के T20 वर्ल्ड कप में भारत के उप-कप्तान बने. हालांकि, अब वह टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी की रेस में नजर नहीं आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हार्दिक
दिलचस्प बात यह है कि रोहित और सूर्यकुमार दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस में हार्दिक की कप्तानी में खेलते हैं. स्टार ऑलराउंडर को आईपीएल 2024 से पहले MI ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. भारत के टेस्ट उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह भी हार्दिक की कप्तानी में इस टीम के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.



Source link