MS dhoni podcast opens up on his ipl retirement plans stuns fans with this international cricket revelation | MS Dhoni: ‘कभी सोचा नहीं था कि…’, संन्यास को लेकर धोनी ने सब क्लियर कर दिया, किया बड़ा खुलासा

admin

MS dhoni podcast opens up on his ipl retirement plans stuns fans with this international cricket revelation | MS Dhoni: 'कभी सोचा नहीं था कि...', संन्यास को लेकर धोनी ने सब क्लियर कर दिया, किया बड़ा खुलासा



MS Dhoni Podcast: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में इसको लेकर बयान दिया. 5 अप्रैल, 2025 को जब उनके माता-पिता को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम के स्टैंड में देखा गया तो धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट की अटकलों को हवा मिल गई. हालांकि, धोनी ने अपने आईपीएल संन्यास को लेकर सब क्लियर कर दिया है. साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है.
क्या संन्यास लेंगे धोनी?
राज शमनी के साथ एक पॉडकास्ट में धोनी ने संन्यास की अफवाहों के बारे में खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि वह मौजूदा सीजन के अंत में अपने आईपीएल करियर को अलविदा नहीं कह रहे हैं. धोनी ने बताया कि वह अपने शरीर को 8 महीने का समय देंगे, ताकि यह पता चल सके कि क्या वह 44 साल की उम्र में भी खेल पाएंगे. अगर अगले सीजन की शुरुआत तक उनका शरीर ठीक लगता है, तो वह आगे खेलना जारी रखेंगे.
‘यह तय करने के लिए 10 महीने…’
एमएस धोनी ने पॉडकास्ट में रिटायरमेंट को लेकर कहा, ‘नहीं, अभी नहीं. मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं. मैंने इसे बहुत सिंपल रखा है. मैं इसे एक बार में एक साल के हिसाब से लेता हूं. मैं 43 साल का हूं, जब तक आईपीएल 2025 खत्म होगा, मैं 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए उसके बाद मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं आगे खेलूंगा या नहीं. लेकिन यह मैं तय नहीं कर रहा हूं, यह मेरा शरीर तय करता है. इसलिए, एक बार में एक साल. उसके बाद आगे देखेंगे.’
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए रिटायर
अगस्त 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वह इसके बाद से केवल आईपीएल में एक क्रिकेटर के रूप में सक्रिय हैं. धोनी अपना 18वां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 4 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने के बाद यह उनका बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी पहला सीजन है. भारत क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान धोनी ने पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी सबसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं सोचा था.
‘कभी नहीं सोचा था कि…’
धोनी ने कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए खेलूंगा. मैं रांची में रहता था. पहले यह बिहार था, अब यह झारखंड है. हमारी तरफ क्रिकेट करियर का कोई इतिहास नहीं है. जब मैं स्कूल में था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा. जब हम स्कूल में थे, तब हम टेनिस बॉल से खेलते थे और उस समय मैं गेंदबाजी करता था. उस समय मैं बहुत छोटा और दुबला-पतला था. फिर मुझे विकेटकीपिंग करने के लिए कहा गया… मैं हमेशा अपने से सीनियर लोगों के खिलाफ क्रिकेट खेलता था.’ 
इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘मेरी उम्र के बहुत कम लड़के थे जो क्रिकेट खेलते थे. इसलिए अपने से सीनियर लोगों के साथ क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत जरूरी था. सीनियर्स के साथ खेलने से मुझे मदद मिली. मैंने इसके अलावा और कुछ नहीं किया. मैं अपने पिता से बहुत डरता था. वह हमेशा समय के पाबंद रहते थे. मैं भी अपने पिता जैसा ही हूं.’ कप्तान के रूप में धोनी ने भारत को तीन अलग-अलग आईसीसी खिताब दिलाए हैं – टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013). वह भारत को सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान हैं.



Source link