Last Updated:April 06, 2025, 16:28 ISTmeerut hatyakand: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद अब उनकी बेटी पीहू को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने हैं. एक तरफ सौरभ राजपूत का परिवार…सांकेतिक फोटोमेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पुलिस और प्रशासन जांच में जुटी हुई है. साहिल और मुस्कान जेल में हैं. अब इस मामले में 6 साल की पीहू को लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां सौरभ राजपूत का परिवार पीहू को अपने पास रखने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ मुस्कान का परिवार उनकी इस मांग को मानने से इंकार कर रहा है.
पहले याद क्यों नहीं आई पीहूमुस्कान के माता-पिता अर्थात पीहू के नाना-नानी कहते हैं कि पिछले कई साल से पीहू उनके पास ही रह रही है. सौरभ जब लंदन चला गया था तब भी पीहू उनके पास रहती थी लेकिन, सौरभ के परिवार ने पीहू से मिलने की कभी कोशिश नहीं की. ऐसे में अब जब पीहू रोज अपने माता-पिता को लेकर सवाल करती रहती है तो वह यही कहते हैं कि दोनों लंदन गए हैं. जब तुम बड़ी हो जाओगी तब वह आएंगे. इन हालात में वह कैसे पीहू को उनको सौंप सकते हैं.
उन्होंने कहा कि माता-पिता को लेकर पहले से ही सवाल करती रहती है. ऐसे में उनसे भी दूर होगी तो ज्यादा तनाव में चली जाएगी. इसलिए वह किसी भी कीमत पर पीहू को सौरभ के परिवार को नहीं सौंपेंगे. इस मामले में सौरभ राजपूत के परिवार का कहना है कि पीहू की परवरिश अच्छी हो इसलिए वह अपने पास रखेंगे. ऐसे में पीहू को अपने पास रखने के लिए दोनों तरफ से खींचतान जारी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं पीहू के वीडियोसोशल मीडिया पर सौरभ और मुस्कान के साथ पीहू का एक डांस करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वाले यूजर्स पीहू की मासूमियत पर भावुक हो रहे हैं और मुस्कान को लेकर कटाक्ष भी करते हैं. मुस्कान ने अपनी बेटी के बारे में भी नहीं सोचा.
बता दें कि मेरठ का सौरभ हत्याकांड काफी ज्यादा चर्चा में है. इसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर उसके शरीर के 15 टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में भर दिया था. इतना ही नहीं अपना गुनाह छिपाने के लिए उसने ड्रम में सीमेंट भी भर दिया था जिससे कि टुकड़े जम जाएं. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 16:28 ISThomeuttar-pradeshमेरठ हत्याकांड: 6 साल की पीहू को लेकर सौरभ और मुस्कान के परिवार में जंग