jake fraser mcgurk flop show continues delhi capitals used rtm gave whopping price of 9 Crores | दिल्ली को लगा करोड़ों का चूना! फ्रेंचाइजी ने जिस पर पानी की तरह बहाए पैसे, बार-बार कटा रहा नाक

admin

jake fraser mcgurk flop show continues delhi capitals used rtm gave whopping price of 9 Crores | दिल्ली को लगा करोड़ों का चूना! फ्रेंचाइजी ने जिस पर पानी की तरह बहाए पैसे, बार-बार कटा रहा नाक



Delhi Capitals: नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहतरीन हुई है. टीम ने लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया हुआ है. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क की फॉर्म, जिन्हें मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये देकर अपने साथ बरकरार रखा. यह युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार फ्लॉप शो दे रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के तीसरे मैच में तो खाता तक नहीं खुला.
CSK के खिलाफ खाता भी नहीं खुला
जेक फ्रेजर मैकगर्क का आईपीएल 2025 अब तक अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, सीजन के पहले मैच में एक रन पर आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट्स के साथ 38 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन पहले CSK के खिलाफ फुस्स साबित हुए. 5 गेंदों का सामना करके खाता खोले बिना ही उन्हें पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा. मैकगर्क को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया, जब वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए.
दिल्ली ने करोड़ों देकर जताया भरोसा
जेक फ्रेजर-मैकगर्क पिछले साल मेगा ऑक्शन पूल में शामिल होने वाले हाई-प्रोफाइल नामों में से एक थे. उनपर बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के ने की, क्योंकि दोनों टीमों ने फ्रेजर-मैकगर्क को अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहती थीं. दिल्ली के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की एंट्री हुई. किंग्स और लखनऊ की बोलियों का सिलसिला जारी रहा जिसमें PBKS ने आखिरकार लड़ाई जीत ली, क्योंकि उनके रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाले थिंक टैंक ने फ्रेजर-मैकगर्क को 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को 9 करोड़ की भारी कीमत पर वापस हासिल कर लिया.
आईपीएल 2024 में गरजा था बल्ला
मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में दिल्ली के लिए ही खेलते हुए अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने सीजन में 9 मैच खेलकर 234 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. इस दौरान चार बार अर्धशतक भी बनाया.
दिल्ली ने बनाए 183 रन
केएल राहुल की 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही. दिल्ली ने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क को गंवा दिया. उस समय दिल्ली का खाता नहीं खुला था, लेकिन इसके बाद राहुल ने अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी सहयोग से दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा. राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वह पूरी पारी को संभालने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 33, कप्तान अक्षर पटेल ने 21, समीर रिजवी ने 20 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन बनाकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया.



Source link