यूपी के इस जिले में अब रोबोट बुझाएंगे आग, ये है ग्रेटर नोएडा का प्लान

admin

रिपोर्ट: पत्नी और बच्चों संग भारत आ रहे अमेरिका के VP वेंस, कहां-कहां जाएंगे?

Last Updated:April 05, 2025, 23:39 ISTrobot fire extinguisher: शहरों में ऐसी बिल्डिंगें और मकान बने होते हैं जहां आग बुझाने वाले वाहनों का पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसे में आग की घटनाओं पर काबू कैसे पाया जाए इसके लिए……X

अजब गजब: यूपी के इस जिले में अब रोबोट बुझाएंगे आग: जानिए प्राधिकरण को क्यों उठानग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में आग की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इसे कंट्रोल करने के लिए एक नया आधुनिक सिस्टम तैयार करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अहम कदम उठाया है. प्राधिकरण ने अग्निशमन विभाग को नए उपकरणों से लैस करने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना में रोबोट फायर समेत 14 श्रेणियां में करीब 100 उपकरण शामिल किए जाएंगे.

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरीप्राधिकरण बोर्ड ने बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन उपकरणों की खरीद पर 29.48 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. खास बात यह है कि रोबोट फायर उन जगहों पर भी आग बुझा सकेगा जहां अग्निशमन कर्मी नहीं पहुंच पाते. इससे अग्निशमन कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

बड़े शहर की बड़ी आबादीयह कदम उत्तर प्रदेश अग्निशमन और आपात सेवा मुख्यालय की तरफ से उठाया गया है. ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में हाई राइज बिल्डिंग है. इसके साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्र और गांव में संकरे रास्ते भी है. इन जगहों पर आने जाने में भारी दिक्कत होती है. इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारीग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन जी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए जल्द ही अग्निशमन विभाग और प्राधिकरण की एक तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फॉर्म टेंडर से केमिकल्स और अन्य तरल पदार्थ में लगी आग से निपटने में मदद मिलेगी. हाई राइज फायरिंग फाइटिंग करीब 120 मीटर तक की ऊंचाई होने पर आगजनी से निपटने के लिए डेढ़ सौ बार प्रेशर के साथ पानी की सप्लाई करने में सक्षम है. इसी तरह वाटर टेंडर के जरिए 80 मीटर तक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से निपटने में मदद मिलेगी. ग्रेटर नोएडा में हाई राइज बिल्डिंग को देखते हुए यह उपकरण बहुत ही उपयोगी है. वॉटर मिस्ट के जरिए बिजली के ट्रांसफार्मर, किचन, गैस सिलेंडर और कार में लगी आग से निपटने में आसानी होती है. कटिंग टूल से आगजनी में फंसे लोगों को बचाने के लिए लोहे को काटने का काम आसान होगा.

उपकरणों को खरीदने के निर्देशग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार ने सभी उपसर्गिताएं पूरी कर इन उपकरणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 23:39 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस जिले में अब रोबोट बुझाएंगे आग, ये है ग्रेटर नोएडा का प्लान

Source link