मेरठ:-पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरधना के सलावा गांव में बनने वाले हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे.विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियां लगभग सभी पूरी हो गई है.मंच से लेकर मार्ग तक के लिए विशेष रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय और औघड़नाथ मंदिर में भी दर्शन करेंगे.जिसको लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता रूप से तैयारियां कर ली गई हैं.पिकनिक स्पॉट बने हुए हैं आकर्षण का केंद्रखेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा है.एक तरफ जहां मंच को विशाल रूप से बनाया गया है.वहीं दूसरी ओर अन्य स्थानों पर ऐसे पिकनिक स्पॉट भी बनाए गए हैं.जोकि आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. जो लोग भी सलावा में जा रहे हैं.वह सभी लोग पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी ले रहे हैं.
कार्यक्रम में शामिल होंगे 15,000 से ज्यादा खिलाड़ीकार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से लगभग 15,000 खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया था.वहीं 32 खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद भी करेंगे.जिसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है.प्रदर्शनी भी देखेंगे पीएम मोदीमेरठ नगरी स्पोर्ट्स नगरी के नाम से जानी जाती है. ऐसे में मेरठ में बनी स्पोर्ट्स सामग्री का भी अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर करेंगे.जिसके लिए मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से संबंधित लोगों को प्रदर्शनी लगाने के लिए प्रशासन ने इजाजत दी है. बताते चलें कि कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
रिपोर्ट- विशाल भटनागरमेरठ
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Pm narendra modi
Source link