Rishabh Pant: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में उम्मीद थी कि ऋषभ पंत का बल्ला बोलेगा लेकिन उन्होंने सबको फिर निराश किया. सीजन के लगातार चौथे मैच में पंत का बल्ला नहीं चला. मुंबई के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान पंत सिर्फ 2 ही रन बनाकर आउट हो गए. लगातार चौथे मैच में फ्लॉप रहने के बाद पंत को सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
पंत का फ्लॉप शो जारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि वह छह गेंदों पर केवल दो रन ही बना सके. हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट किया. पांड्या की धीमी गेंद, जो लेंथ पर थी, पंत ने उसे कनेक्ट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से टकराती हुई हवा में ऊंची चली गई, जिसके नीचे आते हुए कॉर्बिन बॉश ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका.
लगातार चौथे मैच में फेल
आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने चार मैचों में 4.75 की औसत और 59.37 की स्ट्राइक रेट से केवल 19 रन बनाए हैं. 0, 15, 2 और 2 के स्कोर के साथ, वह लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में विफल हो रहे हैं. बता दें कि पिछले नवंबर में पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन थे, जिन्हें जेद्दा में मेगा ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
फैंस का फूटा गुस्सा
फैंस पंत के खेलने के तरीके से खुश नहीं थे, जिसके बाद उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. एक फैन ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के दिन वाकई खराब चल रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि कोई उनसे दिल खोलकर बात करेगा. यह सिर्फ उनके फॉर्म से कहीं बढ़कर है. वह इन दिनों जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो आत्मविश्वास में नहीं दिखते. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आईपीएल 2025 में चार पारियों में 19 रन. ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ क्या गलत है?’