LSG bowler Digvesh Rathi did not improve despite the heavy penalty did such an act again against Mumbai | भारी पेनल्टी के बावजूद नहीं सुधरा ये भारतीय गेंदबाज, मुंबई के खिलाफ फिर कर दी ऐसी हरकत; अब लगेगा बैन?

admin

LSG bowler Digvesh Rathi did not improve despite the heavy penalty did such an act again against Mumbai | भारी पेनल्टी के बावजूद नहीं सुधरा ये भारतीय गेंदबाज, मुंबई के खिलाफ फिर कर दी ऐसी हरकत; अब लगेगा बैन?



इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जहां एक ओर रोमांचक मुकाबले फैंस का दिल जीत रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया विवादों की वजह बनता जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से नहीं, बल्कि विवादित सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर वैसा ही आक्रामक ‘पेपर सेलिब्रेशन’ किया, जैसा उन्होंने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था.
गौरतलब है कि पंजाब के खिलाफ मैच में इस जश्न के लिए राठी पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था. उस वक्त आईपीएल ने इसे लेवल 1 उल्लंघन (Article 2.5) बताया था, जिसमें खिलाड़ी द्वारा ऐसे इशारे या शब्दों का प्रयोग करना शामिल होता है जो भड़काऊ या अपमानजनक हो सकते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि राठी ने सजा से कोई सीख नहीं ली और अब एक बार फिर उसी हरकत को दोहराया है.
विवादित सेलिब्रेशनमुंबई के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब नमन धीर राठी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. आउट करने के तुरंत बाद राठी ने वही ‘पेपर सेलिब्रेशन’ किया, जिसमें वे ऐसे जश्न मनाते हैं जैसे किसी रिपोर्ट कार्ड पर ‘पास’ की मोहर लगा रहे हों. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस के बीच अब बहस छिड़ गई है कि क्या आईपीएल को इस बार और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि दो लगातार मैचों में अनुशासनहीनता लीग की छवि पर असर डाल सकती है.
अब बढ़ सकती है सजा?राठी के इस रवैये पर अब मैच रेफरी और IPL गवर्निंग काउंसिल की नजर है. लगातार दो बार नियमों का उल्लंघन करने पर अगली सजा में मैच बैन या भारी जुर्माना भी शामिल हो सकता है.



Source link