इस विधि से लगाएं ड्रैगन फ्रूट के पौधे, 18 नहीं 6 महीने में ही फलों से भर जाएगा बाग

admin

इस विधि से लगाएं ड्रैगन फ्रूट, 18 नहीं 6 महीने में ही फलों से भर जाएगा

Last Updated:April 04, 2025, 22:41 ISTDragon Fruit Farming Tips : ड्रैगन फ्रूट खेती में मोटी लागत लगानी पड़ती है और लंबे समय तक रिटर्न नहीं मिलता. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं. इसका समाधान खोज लिया गया है. X

ड्रैगन हाइलाइट्सड्रैगन फ्रूट की फसल 6 महीने में तैयार हो सकती है.2.5-3 फीट पौधे ट्रांसप्लांट करने से फायदा होगा.किसानों को इसके पौधों से 35 साल तक उत्पादन मिलता है.शाहजहांपुर. पिछले कुछ समय से किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर उद्यान की खेती का रुख कर रहे हैं. उद्यान कृषि में किसानों के बीच ड्रैगन फ्रूट की खेती को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ड्रैगन फ्रूट की फसल एक बार लगाने के बाद किसानों को 30 से 35 साल तक उत्पादन मिलता है. ड्रैगन फ्रूट की फसल के लिए किसानों को मोटी लागत लगानी पड़ती है और उपज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. शाहजहांपुर के प्रगतिशील युवा किसान ने नई तकनीक ईजाद की है, जिससे किसानों को जल्द उपज मिल सकेगी.

प्रगतिशील किसान अंशुल मिश्रा बताते हैं कि आमतौर पर ड्रैगन फ्रूट के पौधों से किसानों को पहली उपज 15 से 18 महीने में मिलती है. इसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी से जूझते हैं और कई किसान इसीलिए ड्रैगन फ्रूट की फसल उगाने के लिए हिम्मत नहीं कर पाते. अंशुल की इस उन्नत तकनीक से किसान 6 महीने में ड्रैगन फ्रूट की उपज ले सकते हैं.

क्या है तकनीक

युवा किसान अंशुल मिश्रा के अनुसार, आमतौर पर ड्रैगन फ्रूट की पौध करीब 1 फीट बड़ी होती है लेकिन अगर किसान लगभग 2.5- 3 फिट बड़े पौधे को ट्रांसप्लांट करें तो 6 महीने में ही ड्रैगन फ्रूट की उपज ली जा सकती है. किसानों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. किसान अंशुल ने बताया कि उन्होंने इस तकनीक से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में भी पौधरोपण कराया है, जो कामयाब रहा है. इसके अलावा वो खुद करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 22:41 ISThomeagricultureइस विधि से लगाएं ड्रैगन फ्रूट, 18 नहीं 6 महीने में ही फलों से भर जाएगा

Source link