Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में शामिल होने के साथ ही भारतीय टी20 टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. उन्होंने आईपीएल में एक अनोखा शतक पूरा कर खुद को दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरीं. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और लखनऊ के लिए एम सिद्धार्थ प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
सूर्या ने पूरा किया ये ‘शतक’
दरअसल, सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ के खिलाफ यह मुकाबला उनका इस फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मैच है. 34 साल के सूर्यकुमार अब तक के सबसे महान टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले आठवें क्रिकेटर बन गए हैं.
पोलार्ड, मलिंगा, रोहित के क्लब से जुड़ा नाम
सूर्यकुमार यादव दिग्गज कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 100 या इससे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर थे. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सीजन के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. कुल मिलाकर 8 खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के लिए 100 या उससे ज़्यादा आईपीएल मैच खेले हैं.
टॉप पर रोहित शर्मा
रोहित आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2011 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद से रोहित ने पांच बार की चैंपियन इस टीम के लिए 215 आईपीएल मैच खेले हैं. उनके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (189), हरभजन सिंह (136), जसप्रीत बुमराह (133), लसिथ मलिंगा (122), अंबाती रायुडू (114) और हार्दिक पांड्या (109*) का नंबर आता है.
मुंबई इंडियंस के लिए 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 215*कीरोन पोलार्ड- 189हरभजन सिंह- 136जसप्रीत बुमराह – 133लसिथ मलिंगा- 122अंबाती रायुडू- 114हार्दिक पांड्या- 109*सूर्यकुमार यादव- 100*
2012 में सूर्या का हुआ IPL डेब्यू
सूर्या ने 6 अप्रैल 2012 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ पांच बार की चैंपियन टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वह उस मैच में हरभजन सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन चार गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आईपीएल 2018 मेगा ऑक्शन में फिर से MI में शामिल होने से पहले वह 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे.