good news for mumbai indians jasprit Bumrah is about to return in action very soon team india | Jasprit Bumrah: आ गई खुशखबरी… मैदान पर बहुत जल्द लौटने वाले हैं बुमराह, IPL के इस मैच से होगी वापसी!

admin

good news for mumbai indians jasprit Bumrah is about to return in action very soon team india | Jasprit Bumrah: आ गई खुशखबरी... मैदान पर बहुत जल्द लौटने वाले हैं बुमराह, IPL के इस मैच से होगी वापसी!



Jasprit Bumrah Fitness: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के बाद से स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक्शन से बाहर हैं. इंजरी के चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी मिस कर दिया, जिसका विजेता भारत बना. मौजूदा आईपीएल सीजन में भी बुमराह शुरुआती मैचों से बाहर हैं, क्योंकि पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि, अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है. बुमराह बहुत जल्द मैदान पर लौटने वाले हैं. वह आईपीएल के दौरान ही मैच खेलते नजर आएंगे. उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिकवरी मोड में हैं बुमराह
बुमराह इस समय कमर के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं और रिहैब में अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं. उनकी फिटनेस को देखते हुए आईपीएल 2025 में उनकी मुंबई इंडियंस के लिए खेलने की संभावना बढ़ गई है. 31 साल के बुमराह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. वह फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में पहुंचने वाले हैं. BCCI की मेडिकल टीम द्वारा उनके फिटनेस टेस्ट को मंजूरी दिए जाने के बाद ही वह MI टीम में वापसी कर पाएंगे और बाकी बचे IPL मैच खेल पाएंगे.
इस मैच से हो सकती है वापसी
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में नहीं खेल पाएंगे. 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर मुंबई के अगले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है. हालांकि, इसके बाद वाले मैच यानी मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 13 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में बुमराह मैदान पर लौट सकते हैं. हालांकि, बुमराह जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, तब तक मैदान पर नहीं लौटना चाहेंगे, क्योंकि भारत 28 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है, जिसमें वह टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे.
मुंबई इंडियंस ने चखा जीत का स्वाद 
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार दो मैचों में हार के बाद आखिरकार केकेआर के खिलाफ सीजन में जीत का खाता खोला. बुमराह के न होने की वजह से फ्रेंचाइजी ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका दिया है. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर फिलहाल तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी बुमराह के बिना अपनी टीम के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी.



Source link