LSG owner Sanjiv Goenka makes big statement about Rishabh Pant | LSG को मिला सही कप्तान या अब भी संदेह? संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

admin

LSG owner Sanjiv Goenka makes big statement about Rishabh Pant | LSG को मिला सही कप्तान या अब भी संदेह? संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर कह दी ये बड़ी बात



इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में क्या लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आखिरकार अपना परफेक्ट कप्तान मिल गया है या फिर अभी भी संदेह की गुंजाइश बाकी है? अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बाद जब आलोचकों ने LSG की स्ट्रेटेजी पर सवाल उठाए, तब फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सामने आकर अपने कप्तान ऋषभ पंत का खुलकर सपोर्ट किया. उन्होंने न केवल पंत की कप्तानी पर भरोसा जताया, बल्कि यह भी कहा कि उनकी कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ रूप अभी आना बाकी है.
गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि जिस पल हमें पता चला कि वह (ऋषभ) रिटेन नहीं हो रहे, हमने अपनी टीम को उन्हीं के इर्द-गिर्द बनाने का फैसला किया. मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर कहूंगा कि मुझे उनकी लीडरशिप पर पूरा भरोसा है. उनकी बेस्ट कप्तानी अभी आनी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि हमने उन्हें 27 करोड़ में लिया. अगर 28 करोड़ भी देने पड़ते, तो हम देते.
हार के बावजूद पंत पर पूरा भरोसाहालांकि, पंजाब के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही. वह सिर्फ दो रन ही बना सके और टीम का टॉप ऑर्डर भी लड़खड़ा गया. मिचेल मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) की 65 रन की पार्टनरशिप ने टीम को संभालने की कोशिश की. वहीं, आखिरी ओवरों में डेविड मिलर और अब्दुल समद की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से LSG ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया, जो पंजाब के बल्लेबाजों के सामने काफी कम साबित हुआ.
पंजाब ने आसानी से दर्ज की जीतवहीं, पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन ठोक दिए, जबकि श्रेयस अय्यर (52 नाबाद) और नेहाल वढेरा (43 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी कर सिर्फ 16.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के बाद LSG को अंक तालिका में छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा.



Source link