IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीजन का 16वां मैच खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (MI) प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से ऊपर है. मुंबई इंडियंस (MI) छठे स्थान पर है, तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) सातवें स्थान पर है. दोनों टीम के पास दो अंक हैं. हालांकि, अगर दोनों टीम के बीच पूर्व में खेले गए मैचों की बात करें तो पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस का लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सामने बुरा हाल हो जाता है.
कौन सी टीम किस पर भारी?
रिकॉर्ड्स पर गौर करें तो अब तक लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कुल 6 मैच हुए हैं. पांच मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है. बीते तीन मैचों में भी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने ही मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत हासिल की है. इसी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से आज लखनऊ के मैदान में एलएसजी की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी.
लखनऊ के पास मार्श, मार्करम और पूरन की तिकड़ी
मुंबई इंडियंस दो लगातार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तीसरे मैच में जीत के साथ खाता खोल चुकी है. टीम इस जीत की लय लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सामने भी बरकरार रखना चाहेगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के पास मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की शानदार तिकड़ी है. इन तीनों विदेशी बल्लेबाजों में निकोलस पूरन ने एलएसजी के लिए अब तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए हैं.
मैच का रुख बदल सकते हैं सूर्यकुमार यादव
निकोलस पूरन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं. मुंबई के खिलाफ भी एलएसजी को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने वापसी कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम ने अपने घर पर जीत हासिल की. टीम के पास रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.
मुंबई को अश्विनी कुमार जैसा उभरता हुआ सितारा मिला
अगर दोनों टीम की गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के सामने लखनऊ के पास कम अनुभवी गेंदबाज हैं जो विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं डाल पा रहे हैं. वहीं, मुंबई को अश्विनी कुमार के तौर पर एक उभरता हुआ सितारा मिला है, जिसकी गेंदबाजी ने कोलकाता के बल्लेबाजों को वानखेड़े में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.