Last Updated:April 03, 2025, 17:21 ISTMeerut Muskan News : मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान की मुलाकात 14 दिन बाद हुई. दोनों को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट के साम्ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. जैसे ही दोनों ने एकदूसरे …और पढ़ेंMeerut Hatyakand News : साहिल को देखकर इमोशनल हुई मुस्कान, दोनों ने एकदूसरे का हाथ पकड़ने का प्रयास किया
मेरठ. मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान बुधवार को दोनों की 14 दिन बाद मुलाकात हुई. जैसे ही दोनों ने एकदूसरे को देखा तो बस देखते ही रह गए. दो मिनट तक दोनों एक ही कमरे में साथ रहे. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों की नजरें मिलीं और आंखों ही आंखों में बातें हुईं. दोनों बस एकदूसरे को निहारते रहे. मुस्कान इमोशनल होने लगी. साहिल ने मुस्कान से बात करने का प्रयास किया. दोनों एकदूसरे के और करीब आने के लिए आगे बढ़े लेकिन जेल पुलिस ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया. मुस्कान ने जेल में आने के बाद पहली बार साहिल को नए गेट अप में देखा. दोनों की आंखों में आंसू थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज ने पहले मुस्कान और फिर साहिल से उनके नाम पूछे और अगली पेशी की तारीख 15 अप्रैल तय कर दी गई. पेशी खत्म होने के बाद मुस्कान को महिला बैरक भेज दिया गया. साहिल को पुरुष बैरक में ले जाया गया. इस दौरान सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और जेल सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. मुस्कान ने इस बार साहिल को नए लुक में देखा, क्योंकि जेल में आने से पहले उसके बाल ढाई फीट लंबे थे, लेकिन अब कट चुके हैं. मुस्कान उसे बदले हुए रूप में देखती रह गई.
साहिल और मुस्कान सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उनकी ऑनलाइन पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था. रेखा जैन दोनों की वकील है. 2 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था. साहिल और मुस्कान को अगले 13 दिन जेल में ही रहना होगा.
दोनों ने एकदूसरे का हाथ पकड़ने और बात करना करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस जवानों ने उनको खींचकर बैरक में ले गए. सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान ने महिला पुलिस से साहिल से बात करने की इच्छा जताई थी. वह कह रही थी कि हम पति–पत्नी हैं और हमने शादी की है. हम बात तो कर ही सकते हैं.’ जेल पुलिस ने दोनों को समझाया और कहा कि कोर्ट की अनुमति के बिना मुलाकात नहीं होगी.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 17:21 ISThomeuttar-pradeshसाहिल से मिली मुस्कान, एक साथ कमरे में रहे, पुलिस से बोली – ‘हम दोनों तो..’