UP Waqf Property: नहीं भेजा जिलों से वक्फ में दर्ज सरकारी प्रॉपर्टी का ब्यौरा, CM योगी हुए सख्त, अब अफसरों पर एक्शन की तैयारी

admin

UP Waqf Property: नहीं भेजा जिलों से वक्फ में दर्ज सरकारी प्रॉपर्टी का ब्यौरा, CM योगी हुए सख्त, अब अफसरों पर एक्शन की तैयारी

Last Updated:April 02, 2025, 09:34 ISTUP Waqf Property: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ प्रॉपर्टी के रूप में दर्ज सरकारी संपत्तियों का विवरण ना भेजने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 57792 संपत्तियों में 11712 एकड़ जमीन अवैध दर्ज पाई …और पढ़ेंUP Waqf Property; जिलों से वक्फ में दर्ज सरकारी संपत्तियों का ब्यौरा न देने वालों अफसरों पर एक्शन की तैयारी हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी ने वक्फ संपत्ति विवरण ना भेजने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.57792 संपत्तियों में 11712 एकड़ जमीन अवैध रूप से वक्फ में दर्ज पाई गई.शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, जौनपुर, बरेली में सबसे अधिक संपत्तियां दर्ज.लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वक्फ प्रॉपर्टी के रूप में दर्ज सरकारी संपत्तियों का विवरण ना भेजने वाले अफसरों पर अब गाज गिरने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीला – हवेली करने वाले अफसरों के खिलाफ एक्शन के निर्देश दिए हैं. दरअसल, कई जिलों ने रिमाइंडर के बावजूद संपत्तियों का विवरण नहीं भेजा. प्रदेश में हुई जांच के दौरान 57792 सरकारी संपत्तियों का पता चला था. 11712 एकड़ सरकारी जमीन अवैध रूप से वक्फ में दर्ज की गई है.

बता दें कि प्रदेश के शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, जौनपुर और बरेली जिलों में सबसे अधिक सरकारी संपत्तियां वक्फ में दर्ज हुई हैं. दो माह पहले ही शासन की तरफ से जिलों में वक्फ के तौर पर दर्ज हुई सरकारी संपत्तियों का ब्यौरा मांगा गया था, लेकिन प्रतापगढ़ समेत दो जिलों से ही रिपोर्ट भेजी गई.  जिसमें भी शून्य लिखा था. शासन इस रिपोर्ट को सही नहीं मान रहा है. लिहाजा अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी है. साथ ही अवैध रूप से सरकारी संपत्तियों को वक्फ में दर्ज करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी गई है. उन पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है.

दो माह पहले मांगी गई थी रिपोर्टगौरतलब है कि शासन की तरफ से हर जिले से रिपोर्ट मांगी गई थी कि वक्फ में दर्ज सरकारी संपत्तियों की लोकेशन कहां-कहां है? वर्तमान में उन संपत्तियों की प्रकृति क्या है यानी वह किस काम में लाई जा रही हैं. अवैध कब्जादारों के नाम का विवरण भी मांगा गया था. लेकिन अधिकांश जिलों से रिपोर्ट नहीं भेजी गई. अब सरकार बड़े अफसरों से लेकर छोटे कर्मचारियों के खिलाफ भी एक्शन की तैयारी में है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 09:34 ISThomeuttar-pradeshनहीं भेजा जिलों से वक्फ प्रॉपर्टी का ब्यौरा, अब एक्शन के मूड में योगी सरकार

Source link