बड़ा ही शर्मनाक है UP के इस गांव का नाम, बताने में हिचकते हैं लोग, अब बदलने की कर रहे मांग, जानें इतिहास

admin

बड़ा ही शर्मनाक है UP के इस गांव का नाम, बताने में हिचकते हैं लोग

Last Updated:April 02, 2025, 07:28 ISTAmethi Asura Village News: अमेठी के असुरा गांव का नाम पहले आसरा था. गांव के लोग नाम बदलने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें असुरा नाम शर्मनाक लगता है. ग्रामीण चाहते हैं कि गांव का नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखा…और पढ़ेंX

बॉर्डर पर लिखा असुरा गांव का नामहाइलाइट्सअसुरा गांव का नाम बदलने की मांगगांव का नाम पहले आसरा थाग्रामीण देवी-देवताओं के नाम पर नया नाम चाहते हैंआदित्य कृष्ण/ अमेठी-   ऐसे कई गांव होते हैं, जिसके नाम कुछ अजब गजब होते हैं. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भी एक गांव है, जो अपने आप में कहीं ना कहीं चर्चा का विषय है. इस गांव का नाम है असुरा. वैसे तो लोग इस गांव को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं, गांव वाले  नाम को लेकर काफी परेशान हैं  उन्हें अपने गांव का नाम बताने में भी शर्म आती है, लेकिन करें क्या पुरानी परंपरा का निर्वहन जो करना है.  इस वजह से इस गांव का नाम आज तक नहीं बदला गया. कई वर्षों से इस गांव का नाम असुरा है.

पहले आसरा हुआ करता था गांव का नाम इस वजह से हो गया असुरा

गांव के एक बुजुर्ग और ग्रामीण बताते हैं कि इस गांव का नाम पहले आसरा हुआ करता था. आसरा गांव का नाम था लोग गांव का काफी सम्मान करते थे, लेकिन यहां पर कुछ लोगों की वजह से जब लोगों को सताया गया तो लोगों का इतना दिमाग खराब हुआ कि उनके मुंह से निकल गया कि कहां हम असुर के बीच में आकर फंस गए हैं और धीरे-धीरे  इस गांव का नाम असुरा हो गया, ऐसा ग्रामीणों का मानना है.  वहीं कुछ और ग्रामीण कहते हैं कि इस गांव का नाम कुछ देवी देवताओं के नाम पर होना चाहिए. यदि नाम बदल जाए तो काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि यह नाम काफी शर्मनाक लगता है, लेकिन अब पुरानी परंपरा का हम सब निर्वाहन करते हैं. इसलिए नाम बदलने की जरूरत है.

ग्रामीणों ने बताई नाम के पीछे की यह वजह

गांव के निवासी गया प्रसाद मिश्र बताते हैं कि बाप दादा बताते थे कि इस गांव में दो घर क्षत्रिय और पंडित जी के घर थे. गांव में मुस्लिम परिवार के लोग उन पर हावी हुआ करते थे. इन पर अत्याचार किया, जिस  बात परेशान होकर लोगों ने मुंह से कह दिया कि कहां हम असुर के चंगुल में फंस गए हैं. धीरे-धीरे इस गांव का नाम आसरा से असुरा होता गया और आम बोलचाल की भाषा में भी यह नाम हो गया. उन्होंने कहा कि यदि किसी देवी देवताओं के नाम पर इस गांव का नाम रख दिया जाए तो काफी बेहतर होगा

आपसी सौहार्द बनाए रखने वाला होना चाहिए नाम

गांव के जितेंद्र बहादुर सिंह ने बातचीत में बताया कि कई वर्षों से इस गांव का नाम ऐसा है. गांव का नाम अटपटा  है और बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांव का नाम ऐसा होना चाहिए, जिससे गांव में आपसी सौहार्द भी बना रहे. लोग आपसी भाईचारे, प्रेम के साथ रहें और गांव का नाम भी अच्छे नाम से जाना जाए. उन्होंने कहा कि गांव में नाम को लेकर तो कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन आपसी सौहार्द बनाते हुए गांव का नाम यदि बदल दिया जाए तो अच्छा होगा.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 07:28 ISThomeuttar-pradeshबड़ा ही शर्मनाक है UP के इस गांव का नाम, बताने में हिचकते हैं लोग

Source link