Last Updated:April 01, 2025, 23:55 ISTagra news today in hindi: पति-पत्नि के बीच झगड़े होते रहते हैं लेकिन, कई बार बात इतनी बिगड़ जाती है कि दोनों में से कोई एक ऐसा कदम उठा लेता है कि उसकी जान तक चली जाती है.X
महिला को बचाती कांस्टेबल कौशल्याआगरा: ताज नगरी आगरा के थाना सदर बाजार के बंधु कटरा चौकी क्षेत्र में एक महिला दलदल में डूब रही थी, जिसे बचाने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना दलदल में छलांग लगा दी. इस साहसिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
पति से झगड़ा कर महिला ने लगाई दलदल में छलांगमिली जानकारी के अनुसार, संगीता नाम की महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह आत्महत्या करने के इरादे से गंदगी से भरे दलदल में कूद गई. जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम की महिला पुलिसकर्मी कौशल्या ने बिना देर किए दलदल में छलांग लगा दी और संगीता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
महिला की बचाई जानजिस वक्त महिला दलदल में डूब रही थी वहां मौके पर बड़ी तादात में लोग इकट्ठा थे लेकिन, किसी ने भी महिला को बचाने की जहमत नहीं उठाई. जब मौके पर महिला पुलिसकर्मी कौशल्या अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची और महिला को डूबते हुए देखा तो उसने बिना देरी किए दलदल में छलांग लगा दी और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. मौके पर ही सीपीआर दिया और इसके बाद एंबुलेंस मंगा कर अस्पताल भेजा गया. समय रहते महिला को इलाज मिला. अब महिला सुरक्षित है.
महिला सिपाही के काम की सराहनाइस बहादुरी भरे कार्य को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए और सभी ने महिला पुलिसकर्मी कौशल्या की हिम्मत को सलाम किया. इनके साथ टीम में PRV के कमांडर हेड कांस्टेबल सूर्यदेव, सह कमांडर महिला हेड कांस्टेबल, कौशल्या, चालक एच.जी. विकाश कुमार थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कौशल्या के इस साहसिक कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshपति से हुआ झगड़ा तो दलदल में कूदी महिला, आगरा में पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान