IPL 2025 Orange & Purple Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हरा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को इस IPL सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स को इस शर्मनाक हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. बता दें कि शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई.
Points Table में टॉप पर ये टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मजबूती के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2 मैचों में 2 जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 4 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नेट रन रेट +2.266 है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के फिलहाल 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का नेट रन रेट +0.963 है. इसके अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भी 2-2 अंक लेकर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं.
(@CricCrazyJohns) March 28, 2025
(@mufaddal_vohra) March 27, 2025
किसके पास Orange Cap?
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन 145 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के ओपनर मिचेल मार्श 124 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ट्रेविस हेड 114 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक और बल्लेबाज ईशान किशन टॉप से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. ईशान किशन 106 रनों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. रचिन रवींद्र ने अभी तक 106 रन बनाए हैं.
इस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. नूर अहमद के नाम इस सीजन में अब तक 7 विकेट हैं. नूर अहमद के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 6 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 5 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद 4 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. यश दयाल ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं.