Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 के 7वें मैच में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. लखनऊ ने हैदराबाद टीम को उसके घर में 5 विकेट से मात देकर पिछले सीजन की हार का हिसाब बराबर कर लिया. जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्होंने तूफानी बैटिंग से सभी का दिल जीता. मैच विनिंग पारी से वाहवाही लूटने के बाद निकोलस पूरन अपनी डायलॉग बाजी से गर्दा उड़ाते नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता नजर आ रहा है.
पूरन ने हैदराबाद में मचाई तबाही
हैदराबाद की टीम के सामने निकोलस पूरन ने बल्ले से तबाही मचा दी. मेजबान टीम ने लखनऊ के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने बल्ले से कोहराम मचाते दिखे. पूरन ने महज 26 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और इतने ही चौके देखने को मिले. मैच के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चुलबुल पांडे के अंदाज में नजर आ रहे हैं.
पूरन ने बोला सलमान खान का डायलॉग
निकोलस पूरन का वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पूरन इस वीडियो में खाकी वर्दी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सलमान खान की दबंग मूवी का डायलॉग हिंदी में बोला. उन्होंने कहा, ‘हम तुम्हें इतने छक्के मारेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री पर फील्डर्स लगाएं या बॉल ब्वॉय.’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचाता दिख रहा है.
लखनऊ की पहली जीत
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने पहली जीत दर्ज कर ली है. टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से करारी मात दी. हैदराबाद के धुरंधर ट्रेविस हेड ने 47 रन की पारी खेली, लेकिन अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए.