लखनऊ ने लिया पुराना बदला… तारीफ करने को मजबूर पैट कमिंस, कही ये बात| Hindi News

admin

लखनऊ ने लिया पुराना बदला... तारीफ करने को मजबूर पैट कमिंस, कही ये बात| Hindi News



SRH vs LSG: आईपीएल की सबसे विस्फोटक टीम सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे मैच में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा. पंत एंड कंपनी ने आते ही हैदराबाद को मानों बेड़ियों में बांध दिया था. हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज फुस्स दिखे. मैच हारने के बाद पैट कमिंस ने भी लखनऊ की प्लानिंग की जमकर तारीफ की.  उन्होंने अपनी टीम की गलतियां न बताते हुए लखनऊ टीम की जमकर तारीफ की. 
लखनऊ ने लिया पुराना बदला
लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन में हार का हिसाब बराबर कर लिया है. आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी थी. अब लखनऊ ने हैदराबाद को घर में घुसकर 5 विकेट से धूल चटा दी है. लखनऊ के प्रदर्शन से हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी मुरीद नजर आए. उन्होंने टीम प्लान को लेकर खुलकर बात की. 
क्या बोले पैट कमिंस?
पैट कमिंस ने कहा, ‘उस दिन विकेट अलग था, लेकिन हमें तेजी से रन बनाने थे. हालांकि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. यह दूसरा सबसे अच्छा विकेट था, यह थोड़ा सा पकड़ वाला था. हर बार जब नया गेम होता है तो वे वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इसकी प्लानिंग अच्छी तरह से की गई थी. 190 तक पहुंचना एक बहुत अच्छा प्रयास था.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: फिर हो गया हेलमेट ‘कांड’… जश्न नहीं बल्कि गुस्से में आगबबूला हुआ खिलाड़ी, वीडियो वायरल
अगली बार के लिए तैयार कमिंस
उन्होंने आगे कहा, ‘आपको हमेशा पूरी पारी में एक ही व्यक्ति की बल्लेबाजी की जरूरत होती है, जैसे कि इशान (किशन) ने दूसरे दिन किया था. लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमें कभी भी मौका नहीं दिया. हमारे पास 8 बल्लेबाज थे, यह वहां जाकर प्रभाव डालने के बारे में था. आप देखते हैं कि आप क्या बेहतर कर सकते थे जो अंतर पैदा कर सकता था. यह एक लंबी प्रतियोगिता है, हमें बहुत जल्दी मौका मिलेगा. इसलिए हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.’



Source link