bcci central contracts rohit kohli jadeja to be demoted abhishek nitish harshit to get maiden call up reports | Team India: रोहित-विराट-जडेजा पर गिरेगी गाज! BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

admin

bcci central contracts rohit kohli jadeja to be demoted abhishek nitish harshit to get maiden call up reports | Team India: रोहित-विराट-जडेजा पर गिरेगी गाज! BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट



BCCI Annual Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में महिला टीम के एनुएल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की. अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया कि कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को डिमोट किया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुछ नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किए जाने की भी संभावना है.
जल्द हो सकता है ऐलान
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्टर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव कर सकते हैं. चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवाहाटी में जून में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीम पर चर्चा करने के लिए मीटिंग करने वाले हैं. इसी मीटिंग में पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने की भी संभावना है.
रोहित-विराट-जडेजा हो सकते हैं डिमोट 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्शन कमिटी भारत के कुछ बड़े सितारों के भविष्य को लेकर बंटी हुई है. इसमें किसी नाम का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए संकेत दिए गए थे. रोहित, कोहली और जडेजा वर्तमान में A+ कैटेगरी में हैं, जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे ऊपर है. यह कैटेगरी आम तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है जो सभी फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. चूंकि, कोहली, रोहित और जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो ऐसे में अब उन्हें A कैटेगरी रखा जा सकता है.
क्या रोहित टेस्ट टीम की संभालेंगे कमान? 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रोहित को कप्तानी के लिए ऑटोमेटिक पसंद के तौर पर चुनने पर आम सहमति नहीं बन पाई है. रोहित पर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से सीरीज हारने के बाद उनकी फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. हालांकि, यूएई में भारत को अपनी अगुवाई में खिताबी जीत दिलाने के साथ ही कप्तान रोहित को थोड़ी राहत मिली. लेकिन सवाल यह है कि क्या सेलेक्टर्स अधिक टेस्ट फॉर्मेट पर निर्णय लेते समय वनडे फॉर्मेट में उनकी सफलता पर विचार करेगी? खासकर तब जब वह दो बड़ी सीरीज गंवा चुके हैं, जिसमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अलावा अपने घर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड से 3-0 से क्लीन स्वीप भी शामिल है.
अय्यर-ईशान की होगी वापसी?
जब बीसीसीआई ने पिछली बार एनुएल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी, तो उसने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. घरेलू क्रिकेट खेलने के बोर्ड के अनुरोध का पालन नहीं करने के कारण बोर्ड ने यह एक्शन लिया. अब देखना यह होगा कि इन दोनों की वापसी होती है या नहीं. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अय्यर को अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलना तय है. हालांकि, ईशान किशन के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
इन खिलाड़ियों का हो सकता है प्रमोशन
रिपोर्ट्स के हिसाब से देखें तो केवल जसप्रीत बुमराह ही अपने A+ कैटेगरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को बरकरार रखने के लिए निश्चित हैं. वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल (A कैटेगरी) को टॉप कैटेगरी में प्रमोट किया जा सकता है, जबकि यशस्वी जायसवाल (B कैटेगरी) A कैटेगरी में जा सकते हैं. एक अन्य खिलाड़ी जिसे B कैटेगरी से A कैटेगरी में प्रमोशन मिल सकता है, वह ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं.
इन 3 की चमकेगी किस्मत!
नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो सकते हैं.  उन्हें C कैटेगरी में रखा जा सकता है, जिसके लिए एक क्रिकेटर को कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करना जरूरी है. ऋतुराज गायकवाड़ के लिए C  कैटेगरी में अपना स्थान बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2024 में खेला था.



Source link