अयोध्या में अद्भुत होगी रामनवमी! रामलला का दिव्य सूर्य तिलक! 4 मिनट तक चलेगा अभिषेक, लगेगा 56 व्यंजनों का भोग

admin

अयोध्या में अद्भुत होगी रामनवमी! रामलला का दिव्य सूर्य तिलक! 4 मिनट तक चलेगा अभिषेक, लगेगा 56 व्यंजनों का भोग

Last Updated:March 27, 2025, 17:32 ISTRamnavami 2025: अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी, जिसमें भगवान का सूर्य तिलक और महाआरती का सीधा प्रसारण होगा.X

अयोध्या में इस बार बेहद खास होगी रामनवमी.हाइलाइट्सरामनवमी 6 अप्रैल को अयोध्या में मनाई जाएगी.भगवान रामलला का सूर्य तिलक और महाआरती का सीधा प्रसारण होगा.रामलला के जन्मोत्सव पर अयोध्या को भव्य रूप से सजाया जा रहा है.Ramnavami 2025: अयोध्या में भगवान रामलला के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार का रामनवमी उत्सव बेहद खास होने वाला है, क्योंकि देश और दुनिया के राम भक्त घर बैठे भगवान के सूर्य तिलक का आनंद ले सकेंगे. रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी, जिसमें सुबह 9:20 बजे से भगवान का अभिषेक शुरू होगा और 10:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे. कुछ देर के लिए पर्दा डाला जाएगा और 11:50 बजे तक भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण होगा. ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान रामलला का सूर्य तिलक संपन्न किया जाएगा. इस बार स्थायी रूप से अगले 20 वर्षों तक सूर्य तिलक की व्यवस्था की जा रही है.

वैज्ञानिक पद्धति से होगा सूर्य अभिषेकपिछले वर्ष भगवान रामलला का सूर्य तिलक अस्थायी रूप से किया गया था, लेकिन इस बार वैज्ञानिक पद्धति से भगवान के मस्तक का सूर्य अभिषेक किया जाएगा. भगवान के प्रकाटोत्सव से पहले विशेष खोट्स विधि से उनका अभिषेक होगा, साथ ही उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे. सूर्य अभिषेक के बाद महाआरती का आयोजन होगा, जिसका सीधा प्रसारण राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा देश-दुनिया में कराया जाएगा.

अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूमरामलला के जन्मोत्सव के अवसर पर अयोध्या को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. नवरात्रि के साथ ही उत्सव की झलक पूरे शहर में देखने को मिलेगी. राम मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. मंदिर परिसर में सात दिनों तक चलने वाली रामकथा, रामर्चा और रामायण पारायण का आयोजन होगा. इसके अलावा, प्रतिदिन एक लाख महामंत्रों की आहुति दी जाएगी.

हर मठ-मंदिर में होंगे धार्मिक आयोजनरामनवमी के दिन भगवान का अभिषेक किया जाएगा, नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे और ठीक दोपहर 12:00 बजे महाआरती होगी. राम मंदिर परिसर के साथ-साथ अयोध्या के हर मठ और मंदिर में भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी होगा.बीते दिनों अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने रामलला के जन्मोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 17:32 ISThomedharmअयोध्या में अद्भुत होगी रामनवमी! रामलला का दिव्य सूर्य तिलक! 4 मिनट तक…

Source link