Last Updated:March 27, 2025, 15:26 ISTशाहजहांपुर में चार बच्चों के बाप ने अपने ही हाथों अपनी सभी औलाद का गला काट दिया. उसके बाद आत्महत्या कर ली. अब हत्या की असली वजह सामने आने से सभी सदमे में हैं. मानसिक रोगी के साथ अपने चार बच्चे छोड़ना पड़ा मां को महंगा (इमेज- फाइल फोटो)भारत में मानसिक रोग को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता. लोग सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बिमारियों के लिए भी लोग डॉक्टर के चक्कर लगा लेते हैं लेकिन मानसिक रोग को महत्व नहीं देते. यही आगे जाकर अवसाद का रुप ले लेता है और फिर बड़े अपराध की नींव रखता है. ऐसी ही एक घटना शाहजहांपुर से सामने आई, जहां एक पिता ने अपने ही हाथों अपने चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. जब हत्या के कारणों की छानबीन की गई तो मानसिक तनाव और अवसाद वजह के तौर पर सामने आया.
शाहजहांपुर के रोजा थाने के मानपुर के चचरी गांव में रहने वाले राजीव कठेरिया ने पहले अपने चार बच्चों का गला रेता, उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. वारदात के समय पिता अपने सभी बच्चों के साथ अकेला था. उसकी बीवी अपने मायके गई हुई थी. राजीव ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे का गला चाक़ू से रेत डाला. इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली.
खौफनाक था मंजरघटना की जानकारी पुलिस को राजीव के पिता ने दी. सुबह जब उन्होंने राजीव को चाय पीने के लिए आवाज दी तो किसी ने कमरा नहीं खोला. अंदर जाने पर जो दिखा, उसने सबके होश ही उड़ा दिए. हर तरफ खून फैला था. उसके चार बच्चे मृत पड़े थे. सबका गला कटा हुआ था. वहीं अंदर राजीव साड़ी से झूल रहा था. इसके बाद वो चिल्लाते हुए बाहर आए और बाकी के लोगों को बताया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे.
मानसिक रोगी था पिताराजीव के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू मायके गई हुई थी. एक साल पहले राजीव का एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद से वो मानसिक रुप से परेशान रहता था. उसका इलाज भी चल रहा था. कभी-कभी उसे दौरे पड़ते थे. ऐसे में पुलिस भी मानसिक अवसाद से जोड़कर इस घटना की जांच कर रही है. हालांकि, पारिवारिक विवाद के एंगल से भी जांच चल रही है. पूछताछ में सामने आया है कि राजीव को हर वक्त ऐसा लगता था कि कोई उसे मार डालेगा. उसने डॉक्टर से पर्ची में भी ये लिखवाया था.
First Published :March 27, 2025, 15:26 ISThomeuttar-pradeshपापा-पापा कहते रहते थे बच्चे, चाकू से रेत दिया सबका गला, समाने आई हत्या की वजह