‘पास कर देना नहीं तो शादी…’, यूपी बोर्ड के पेपर में स्टूडेंट्स ने लिख दी अजब-गजब डिमांड, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

admin

'पास कर देना नहीं तो शादी...', यूपी बोर्ड के पेपर में स्टूडेंट्स ने लिख दी अजब-गजब डिमांड, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Last Updated:March 27, 2025, 14:26 ISTSultanpur Board Exam News: यूपी बोर्ड के पेपर चेक करते वक्त टीचर्स को अजब-गजब कमेंट पढ़ने के लिए मिल रहे हैं. कई स्टूडेंट्स ने तो आंसर शीट में पैसे भी डाले हैं.उत्तर पुस्तिका जांचने की सांकेतिक तस्वीर हाइलाइट्सछात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी अजब-गजब मिन्नतें.शादी टूटने और भविष्य खराब होने की धमकियाँ दीं.गणित और विज्ञान विषय में सबसे ज्यादा नोट मिले.Sultanpur Board Exam News: ‘अप्रैल में मेरी शादी है. अगर मैं पास नहीं हुई तो मेरी शादी टूट जाएगी और मैं कुंवारी रह जाऊंगी.’ इस तरह के अजीबो गरीब वाक्य लिख रहे हैं हाईस्कूल और इंटर के छात्र जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी. दरअसल, इस समय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल छात्रों की कॉपियां चेक की जा रही हैं. ऐसे में किसी कॉपी से नोट निकल रहे हैं, तो किसी में अजब गजब कमेंट्स पढ़ने के लिए मिल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी बोर्ड परीक्षा की चेक हो रही हैं. कॉपी में भी कुछ अजब गजब तरीके से छात्रों ने वाक्य लिखें, जिसको सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

लिख रहे हैं मिन्नतें नाम न छापने की शर्त पर एक परीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राएं अजब गजब के मिनट लिख रहे हैं.जिसमें कोई शादी टूटने की बात कर रहा है तो कोई कह रहा है कि मेरे पापा जी नहीं हैं भविष्य मेरा खराब हो जाएगा. इस तरह की मिन्नतों से परीक्षक भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं.

सुनकर छूट जाएगी हंसी एक छात्रा ने अपने उत्तर पुस्तिका में सिर्फ तीन ही पेज पर प्रश्नों का जवाब लिखा था और उसके बाद उसने लिखा कि ‘मुझे जितना आता था मैंने लिख दिया इसके आगे आप देख लीजिएगा’ आपको उलझना नहीं चाहता इसलिए बता दे रहा हूं आपको ‘मां गंगा की सौगंध है आप मुझे पास कर दीजिएगा’.

सबसे ज्यादा इस विषय में मिल रहे नोट सुल्तानपुर में चार केदो पर उत्तर पुस्तिकाएं जाती जा रही हैं जिनमें महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज,जीजीआईसी, नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर हैं. एक अध्यापक ने बताया कि सबसे ज्यादा गणित और विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट मिल रहे हैं. हालांकि इस विषय पर ऑन कैमरा बोलने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 14:20 ISThomeuttar-pradesh’पास कर देना…’, यूपी बोर्ड के पेपर में स्टूडेंट्स ने लिख दी अजब-गजब डिमांड

Source link